यूपी चुनाव के आखिरी चरण के पहले पीएम अपनी धुआधार रैलियां करने में व्यस्त हैं और इस दौरान उन्होंने वाराणसी में अपना एक और रोड शो किया और इसके बाद लाल भाहादुर शास्त्री की प्रतिमा में माला चढ़ा कर उन्हें श्रधान्जली दी | इसके बाद पीएम ने रोहनिया में सभा को संबोधित किया जहाँ उन्होंने अखिलेश सरकार के साथ मायावती और राहुल पे निशाना साधते हुए कहा की ये , बुआ भतीजा और भतीजे का यार यूपी का कुछ नहीं कर सकते |

पीएम के भाषण की कुछ बातें –
- नई सरकार की पहली मीटिंग में ही किसानों का कर्ज माफ करने का निर्णय कर लिया जाएगा।
- हमने इंटरव्यू के नाम की बीमारी को हटाने का निर्णय लिया, वर्ग तीन और चार से इंटरव्यू हटाने का फैसला लिया।
- यहां के पुलिस थाने, पुलिस थाने नहीं है, लोग थाने जाने से बचते हैं। यहां शिक्षा के माफिया, खनिज के माफिया, शिक्षा के माफिया है और सूरज ढलने के बाद बहन-बेटी घर से निकलने से डरती है।
- यूपी लोकसेवा आयोग ने 2015 में पीसीएस की परीक्षा दी, एक बेटी ने परीक्षा दी और उसने आरटीआई दाखिल की, उसका पेपर देखा गया तो पाया गया तो बदइरादे से उसको फेल किया गया, बाद में उसे पास किया गया।
- जो भी किसान अपना पंप बदलना चाहता है, भारत सरकार उसका पंप मुफ्त में बदलेगी।
- 2022 तक देश के हर गरीब का अपना घर हो, इस सपने को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं।
- हमने हजारों करोड़ रुपए की लागत से किसान सिंचाई योजना की शुरुआत की।
- मैंने गरीबी देखी है, गरीब घर में पैदा हुआ हूं, इसीलिए तीन साल में 5 करोड़ गैस चूल्हा देने का फैसला लिया। यूपी सरकार भेदभाव से भरी सरकार है, वह सिर्फ एक जाति के लिए ही काम कर रही है।
- यूपी में जो होनहार हैं, इमानदार हैं, उन्हें नौकरी नहीं मिलती है, भेदभाव होता है, गलत लोगों को रोजगार मिलता है।
- इन लोगों ने हमारी पीढ़ियों को तबाह कर दिया है, अब आने वाले समय में इन्हें तबाह नहीं करना है।









