बाबा समर्थको ने दी हिंसा की एक नयी परिभाषा और बीजेपी सांसद उन्हें बचाने में लगे हैं

0
1144

इस देश में अगर आपको पॉवर चाहिए तो आप नेता या अभिनेता बन जाइए लेकिन उससे भी ज्यादा पॉवर चाहिए तो आप बाबा बन जाइए जिससे ये दोनों आके आपके पैरो में गिरेगे और आपको बचायेगे | ऐसा ही कुछ हुआ हैं अपने आप को इंसा कहने वाले बाबा राम रहीम के साथ |

A new definition of violence by the Baba followers

बलात्कारी बाबा गुरमीत राम रहीम के मामले में बीजेपी नेता और सांसद साक्षी महाराज ने विवादास्पद बयान दिया है। साक्षी महाराज राम रहीम के बचाव में उतरते हुए कहा हैं कि कोर्ट करोड़ों भक्तों की नहीं सुन रहा है। साक्षी महाराज ने कहा है कि न्यायालय ने बाबा के भक्तों के साथ सही नहीं किया है। महाराज के अनुसार, एक शिकायतकर्ता के आधार पर कैसे कोई करोड़ो भक्तों को नजर अंदाज कर सकता है।

साक्षी महाराज ने कोर्ट से पूछा है कि एक शिकायतकर्ता सही है या बाब के करोड़ो भक्त? साक्षी महाराज ने यहां तक कहा कि कोर्ट भारत की संस्कृति को बदनाम कर में लगे हैं। उन्नाव से बीजेपी के सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि इस पूरे नुकसान के लिए कोर्ट भी जिम्मेदार है।

ये काण्ड किये बाबा के समर्थको ने

आपको बता दे की अब तक 28 लोगो की मौत हो चुकी हैं जिसमे बच्चे और महिलायें भी शामिल हैं | इसके अलावा बाबा के नाम का दर पंजाब और हरियाणा को क्रॉस करते हुए दिल्ली समेत पूरे एनसीआर और राजस्थान के भी कुछ इलाको में पहुच चूका हुआ हैं | देश के कई सारे राज्य छावनी में तब्दील हो चुके हैं और लगातार हिंसा बढ़ती ही चली जा रही हैं |

बाबा को जेल में वीआइपी ट्रीटमेंट –

आपको बता दे की राम रहीम को जेल में वीआइपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा हैं और उन्हें पीने के लिए बिसलरी पानी और एक सेवक भी दिया गया हैं | इसके अलावा बाबा ने जेल के कपडे पहनने से मन कर दिया हैं जिज्स्से उन्हें उनके ही कपडे पहने रहने की इजाजत भी मिल गई हैं |

Previous articleचारो धर्म के जजों ने मिलकर लिया तीन तलाक का निर्णय , जानिये इनके बारे में
Next articleये हैं वो पांच लोग जिनकी वजह से राम रहीम पहुंचा जेल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here