स्विमिंग पूल में नज़र आई कपिल शर्मा शो की भूरी…तस्वीर हुई वायरल

0
1356

द कपिल शर्मा शो इंडियन टेलीविज़न के इतिहास का सबसे बड़ा कॉमेडी शो है। पिछले कई सालों से कपिल शर्मा और उनके साथी पूरे भारत का भरपूर्ण मनोरंजन कर रहे हैं। द कपिल शर्मा शो दर्शकों का इतना पसंदीदा शो है कि हर कोई बेसब्री से इस शो का इंतज़ार करता है। बच्चों से लेकर बुज़ुर्गों तक हर किसी के लिए यह शो मनोरंजन का सबसे बड़ा साधन है। कपिल शर्मा के साथ-साथ शो के दूसरे कलाकार भी देश भर में काफी मशहूर हैं। चाहे वह सपना का किरदार निभाने वाले कृष्णा हो या फिर बच्चा यादव बनने वाले किकू शारदा। हर कोई कपिल के साथ-साथ इन कलाकारों को भी बेहद पसंद करता है। कृष्णा, किकू शारदा और चंदू के अलावा शो में नज़र आने वालीं भूरी भी दर्शकों की बहुत ही ज़्यादा पसंदीदा हैं। कपिल और भूरी की नोकझोक अक्सर देखने लायक होती है। ( यह भी पढ़ें: रेड गाउन में नोरा फतेही के डांस का यह कातिल वीडियो आपको भी कर देगा दीवाना )

इन दिनों द कपिल शर्मा शो में भूरी का किरदार निभाने वालीं शमोना चक्रवर्ती सोश्ल मीडिया पर काफी चर्चाओं में हैं। जी हाँ दोस्तों भूरी यानि शमोना चक्रवर्ती ने हाल ही में एक तस्वीर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी जिसमें वह स्विमिंग पूल में नज़र आ रहीं थी। शमोना चक्रवर्ती की वह तस्वीर आप नीचे देख सकते हैं।

शमोना चक्रवर्ती ने कुछ दिन पहले ही यह तस्वीर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी जिसके कैप्शन में उन्होने लिखा था “Hello September”।आपको बता दें कि शमोना सोश्ल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। खासकर इंस्टाग्राम पर वह अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं और इंस्टाग्राम पर उनके दस लाख से ज़्यादा फॉलोअर भी हैं। इंस्टाग्राम पर शमोना चक्रवर्ती की सबसे ज़्यादा पसंदीदा तस्वीरें आप नीचे देख सकते हैं।

https://www.instagram.com/p/CCIwaJbFJWD/

https://www.instagram.com/p/B9d7kgcl3gt/

https://www.instagram.com/p/CAIm8wSl5kw/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here