Beach पर Red Gown में Katrina Kaif ने कराया Hot फोटोशूट…देखें तस्वीरें

0
1942

कटरीना कैफ इस समय बॉलीवुड की सबसे बड़ी और मशहूर अभिनेत्रियां में से एक हैं। जब कभी भी बॉलीवुड की प्रमुख अभिनेत्रियों की बात आती है तो निश्चित तौर पर उनका नाम इस सूचि में शामिल होता है। कटरीना कैफ लम्बे समय से बॉलीवुड में काम कर रही हैं अब तक बहुत ही सुपरहिट फ़िल्में दे चुकी हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर कटरीना कैफ की कुछ लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें वायरल हो रही हैं जोकि आप नीचे देख सकते हैं।

https://www.instagram.com/p/CHhMUxBh62T/

https://www.instagram.com/p/CHfSpTbBCo_/

जैसा कि आप तस्वीरों में देख सकते हैं कटरीना कैफ बीच पर फोटोशूट कराती नज़र आ रही हैं। एक तस्वीर में उन्होंने लाल रंग का गाउन पहन रखा है और दूसरी तस्वीर में उन्होंने वाइट कलर की ऑउटफिट पहनी हुई है। दोनों ही तस्वीरों में कटरीना बेहद हॉट नज़र आ रही हैं। आपको बता दें कि कटरीना के इस फोटोशूट की और भी तस्वीरें जल्द ही सामने आएँगी। बीच पर कटरीना ने रेड गाउन में एक बड़ा फोटोशूट कराया है जिसकी और भी तस्वीरें जल्द ही आप सबके सामने होंगी। ( यह भी देखें: रेड गाउन में नोरा फतेही के डांस का यह कातिल वीडियो आपको भी कर देगा दीवाना )

https://www.instagram.com/p/CHXR9KVBKGJ/

कटरीना के बॉलीवुड डेब्यू की बात करें तो उन्होंने 2003 में बूम नाम की एक कॉमेडी मूवी के साथ बॉलीवुड में एंट्री की थी लेकिन उनको पहचान तब मिली जब 2005 में वह सलमान खान के साथ मैंने प्यार क्यों किया में नज़र आईं थी। यह कटरीना कैफ की पहली सुपरहिट फिल्म थी और साथ ही में सलमान खान के साथ भी उनकी यह पहली फिल्म थी। इसके बाद सलमान और कटरीना एक था टाइगर, टाइगर ज़िंदा है, भारत आदि जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम करते नज़र आये। कटरीना की अगली फिल्म की बात करें उनकी अगली फिल्म 2021 में आने वाली है जिसका नाम फ़ोन भूत है। इस फिल्म में कटरीना ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ नज़र आने वाली हैं और कटरीना के सभी फैंस इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं।

Previous articleपंजाब के कप्तान केएल राहुल कर रहे हैं सुनील शेट्टी की बेटी को डेट ?
Next articleसिर और कमर पर तलवार रखकर नोरा फतेही ने किया कातिल डांस…देखें वीडियो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here