बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री को तैयार है यह अभिनेत्री, तस्वीरें देखकर आप भी हो जायेंगे इनके दीवाने

0
1726
this actress is ready for a big bang entry in bollywood

जब से अभिनेता वरुण धवन ने अपनी आने वाली फिल्म में काम करने वाली अपनी सह कलाकार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लोगो के साथ साझा किया है। तभी से इस इंटरनेट की दुनिया मे तहलका मचा चुका है। बेहद ही सुंदर और क्यूट सी दिखने वाली इस कलाकार को देखने के बाद लोगो के मन मे यह सवाल उठ रहे है कि आखिर यह महिला कलाकार कौन है जिसे वरुण धवन अपनी आने वाली फिल्म में बतौर एक अभिनेत्री बॉलीवुड की इस रंगीन दुनिया मे लांच करने वाले है। तो आप सभी के इस सवाल का जवाब हम आज आपके समाने बताने वाले है। इसके साथ ही साथ हम उस बेहद क्यूट से दिखने वाली उस अभिनेत्री की तस्वीरें भी साझा करने वाले है जिसे देखने के बाद आप भी उसके दीवाने हो जायेंगे।

Everything you need to know about Banita Sandhu

आपको बता दे कि आज हम बात करने वाले है बॉलीवुड की दुनिया मे आने वाले वक्त में कदम रखने वाली अभिनेत्री बनिता संधू की। मात्र 11 साल की इस छोटी सी उम्र से ही अभिनय की दुनिया मे अपने कदम रख चुकी इस अभिनेत्री को टीवी के ऊपर पहली बार डबलमिंट के एक विज्ञापन में दिखाया गया था। जहां वह एक अजनबी हसीना नाम के गाने में अपनी एक झलक दर्शको के सामने दिखाई थी। बेहद ही प्यारी सी दिखने वाली यह अभिनेत्री आज 18 साल की हो चुकी है। इस छोटी सी उम्र में ही वह आने वाले वक़्त में चॉकलेटी बॉय वरुण के साथ डेब्यू करने जा रही है।

Banita Sandhu worked for TV commercials

बनिता की बात करें तो वह मूलतः पंजाब की रहने वाली है परंतु उनके माता पिता अभी उनके साथ ब्रिटेन में रहा करते है। एक बेहद ही हँसमुख और मजेदार लड़की का किरदार बखूबी निभाने वाली बनिता एभी वोडाफोन और डबल मिंट जैसी कंपनियों के लिए विज्ञापन में काम कर चुकी है। आपको बता दे कि डबल मिंट के इस विज्ञापन में उनकी कुछ सेकंड की ही झलक दिखाई गई थी जिसकी वजह से लोगो का ध्यान उनकी ओर नही जा पाया। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बनिता की आने वाली फिल्म 13 अप्रैल को पर्दे पर रिलीज होने वाली है। बेहद ही हॉट और बोल्ड सी दिख वाली अभिनेत्री ने हाल में ही अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की । जिसे देखने के बाद लोगो ने उन्हें काफी ज्यादा पसंद किया। आज उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है।

Banita Sandhu will debut with Shoojit Sircar's October

उनकी वायरल हो रही इस तस्वीर को देखने के बाद हर कोई इस बात का अंदाजा लगा सकता है कि वह अब बॉलीवुड में अपने कदम रखने को तैयार है। ऐसा बताया जा रहा है कि बनिता विज्ञापनों की दुनिया मे काम करने के साथ साथ ही शूटिंग में भी बिजी है। वह आने वाले फ़िल्म मे भी आने स्क्रिप्ट के उपर ध्यान दे रही है। ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि इस फ़िल्म के निर्माता इससे पहले भी कई सारी फिल्मो का निर्माण कर चुके है। उसमें से कुछ फिल्में विक्की डोनर, मद्रास कैफे, पिंकू, गुलाबी इत्यादि लोगो के बीच काफी ज्यादा हिट हुई।

Varun Dhawan and Banita Sandhu

आपको यह बात भी बता दे कि डायरेक्टर सुजीत सरकार ने इससे पहले भी आयुष्मान खुराना, मिनिषा लांबा, यामी गौतम सहित कई अन्य अभिनेत्रियों को भी लांच कर चुके है परंतु आज इन दिनों वह सुर्खियाँ बटोर रही है। उनकी पहली विज्ञापन की बात करें तो ऐसा बताया जाता है कि उसमें अब तक लाखो लोगों ने देखा है। लगभग 60 लाख लोगों के द्वारा देखे गए इस वीडियो को लोगो के द्वारा काफी ज्यादा पसंद भी किया गया। अब आने वाले वक्त में यह देखना होगा कि आखिर वरुण और उनकी जोड़ी इस पर्दे पर कितना कामयाब हो पाती है।

Banita Sandhu Grew Up In The UK

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here