अनोखा मंदिर जहां प्रसाद में मिलते हैं सोने के गहने

0
1272
Unique temple where offerings are given in gold jewelry

भारत में और समूचे दुनिया में कई मदिर हैं जो की बहुत मशहूर हैं और वहां भक्त जन जाते हैं और आरती करते हैं और उसके प्रसाद लेते हैं | आपने सुना होगा होगा की मंदिर में लड्डू , मिश्री , मेवा या फिर किसी खाद्य पदार्थ का प्रसाद दिया जाता हैं लेकिन क्या अभी आपने सुना हैं की प्रसाद में गहने और पैसे मिले , नहीं ना तो आइये आज आपको बताते हैं एक ऐसे अनोखे मंदिर के बारे में जहाँ प्रसाद के समय आपको गहने और पैसे मिलते हैं |

Unique temple where offerings are given in gold jewelry

कहाँ हैं मंदिर –

आपको बता दे की यह मंदिर मध्यप्रदेश के रतलाम शहर में हैं और ये मंदिर लक्ष्मी मैया का हैं जिसमे हर साल दिवाली पे खूब गहने और पैसे चढ़ाये जाते हैं |

हर साल दिवाली के मौके पे इस मंदिर को खूब पैसे और गहनों से सजाया जाता हैं और भक्तगण इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं | भक्तो द्वारा दान में आया सोना चादी और पैसा यहाँ चढ़ावे के रूप में चढ़ाया जाता हैं और पूजा पूरी होने के पश्चात हर एक मौजूद व्यक्ति को प्रसाद के रूप में कुछ ना कुछ धन दिया जाता हैं | इस अनोखे मंदिर की खूब बाते होती हैं और यह काफी मशहूर हैं | इस मंदिर में आने वाले चढ़ावे का पूरा व्यौरा रखा जाता हैं और ये ध्यान रखा जाता हैं की किसने कितना दिया और कुल कितना चढ़ावा आया | गौर करने योग्य बात ये हैं की इस मंदिर के प्रति आम लोगों की इतनी आस्था हैं की इतनी महगाई के समय में वहां का हर इंसान कुछ ना कुछ गहने या फिर पैसे चढाने की कोशिश करता हैं और कहा जाता हैं की वहां की लक्ष्मी मैया से कुछ भी मांगने पे वो उन्हें देती हैं इसीलिए वो ये सब करते हैं |

ये बहुत प्राचीन लक्ष्मी मैया का मंदिर हैं और यहाँ यह परंपरा कई विगत वर्षों से चली आ रही हैं जिसको लगातार पूरी श्रद्धा के साथ निर्वहन किया जा रहा हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here