देवास में सेना की मदद से छापे जा रहे है 500 के नोट.

0
1059
500 notes are printed in devas with the help of army

नोट बंदी  के बाद प्रधानमंत्री ने भारत की जनता से नकदी संकट दूर करने के 50 दिन का समय माँगा था. अब ये  50 दिन भी जल्दी ही खत्म होने वाले है. ऐसे में भारतीय नोट छापने का काम बहुत तेजी से चल रहा है. मध्य प्रदेश की बैंक नोट प्रेस देवास  में  नोटों की छपाई के लिए सेना की मदद ली जा रही हैं. हालाँकि सेना ने इस बारे में कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

500 notes are printed in devas with the help of army

छापे जा रहे है सिर्फ 500 के नोट
  • मध्य प्रदेश की देवास सरकारी प्रेस में बाकि नोटों की प्रिंटिंग फिलहाल बंद कर दी गयी है और सिर्फ 500 रुपए की प्रिंटिंग जारी है. इसका कारन ये है कि बाज़ार में 2000 का नोट तो है लेकिन 2000 के नोट के बगले सामान लेने पर लोगों को खुल्ले पैसों की दिक्कत आ रही हैं.
  • नोटों की छपाई का काम बिना रुके चलता रहे इसके लिए रिटायर्ड हो चुके कर्मचारियों को भी वापस बुला लिया गया है।
  • देवास बैंक नोट प्रेस प्रिंट किये हुए नोट अभी तक दिल्ली, चंडीगढ़, गुवाहाटी, कोलकाता, बेंगलुरू, कानपुर औऱ भोपाल भेजे जा चुके है.
  • अभी तक मैसूर में नोट छपने के लिए सेना व  रिटायर्ड हो चुके कर्मचारियों की मदद ली जा रही थी.
  • तेजी से नोट छपने के बाद हर दिन 2 से 3 कन्टेनर से इन्हें एयरपोर्ट पहुंचाया जा रहा है.
  • नकदी की किल्लत के चलते रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के निर्देश के बाद हवाई जहाज के द्वारा देश भर में अलग अलग शहरों में मौजूद करेंसी चेस्ट तक इन नोटों को पहुंचाया जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here