आप विधायक ने दिखाया कैसे हैक करते हैं एवीएम

0
1142

बीजेपी के यूपी चुनाव जीतने के बाद से देश भर में एवीएम पे हुई छेड़छाड़ को लेकर बहस जारी हैं और यूपी विधानसभा चुनाव हारने के बाद बीएसपी सुप्रीमो मायावती और MCD का चुनाव हारने के बाद ‘आप’ सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने बड़े आक्रामक ढंग से EVM पर हार का ठीकरा फोड़ा था | अब आज दिल्ली विधानसभा में आप के विधायक सौरभ भरद्वाज ने सबके सामने एवीएम् हैक करके दिखाई |

aap-mla-showed-how-to-hack-evm

कैसे किया सौरभ ने ये

सौरभ जो EVM लाए थे, उस पर ‘आप’, बीएसपी, बीजेपी, कांग्रेस और एसपी के चुनाव निशान बने थे | सौरभ ने तीन बार वोटिंग करके दिखाया. पहली बार में उन्होंने सभी पार्टियों को दो-दो वोट दिए | रिजल्ट दिखाने वाली मशीन ने भी यही रिजल्ट दिखाया | दूसरी बार में सौरभ ने कांग्रेस को छोड़कर बाकी सभी पार्टियों को दो-दो वोट दिए | इस बार भी मशीन सही रिजल्ट दिखाया | लेकिन जब सौरभ ने तीसरी और आखिरी बार EVM में सभी पार्टियों के लिए दो और बीजेपी को तीन वोट डाले, तो नतीजे वैसे नहीं आए | रिजल्ट दिखाने वाली मशीन में दिखा कि बाकी सभी पार्टियों को तो दो-दो वोट मिले, लेकिन बीजेपी के खाते में 11 वोट दिखाए जा रहे थे | अगर बीजेपी को दिए गए तीनों बार के वोट भी जोड़ लिए जाएं, तब भी बीजेपी को कुल 11 वोट नहीं दिए गए थे |

सौरभ जब शुरुआत के बार दो बार वोटिंग का डेमो दे रहे थे, तो उनका लहजा काफी समझाने वाला था | वह सदन में बैठे मार्शल और दूसरे विधायकों को बता रहे थे कि वह कैसे पूरा प्रॉसेस कर रहे हैं और कैसे EVM हैक की जा सकती है. तीसरी बार वोट डालने से पहले उन्होंने एक चार्ट दिखाया, जिस पर पार्टियों के नाम और कुछ कोड थे | भारद्वाज ने दावा किया कि ये वही कोड हैं, जिन्हें मशीन में डालकर छेड़छाड़ की जा सकती है |

कौन हैं सौरभ

आप में आने से पहले सौरभ एक सॉफ्टवेर इंजिनियर थे और गुरुग्राम में नौकरी करते थे | आप की 49 दिन वाली सरकार में सौरभ परिवहन मंत्री रह चुके हैं और फिलहाल ग्रेटर कैलाश से विधायक हैं |

Previous articleनर्गिस फाखरी ने लांच किया अपना एप्प , लॉन्चिंग के दौरान नज़र आईं बेहद खूबसूरत , देखें तस्वीरें
Next articleखुद को आप कार्यकर्त्ता बताकर बीजेपी कार्यकर्त्ता ने किया कपिल मिश्रा पे हमला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here