खुद को आप कार्यकर्त्ता बताकर बीजेपी कार्यकर्त्ता ने किया कपिल मिश्रा पे हमला

0
1085
bjp workers attacked kapil mishra

आम आदमी पार्टी के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा बागी हो गए हैं और केजरीवाल को एक्सपोस करने में दिन रात एक किये हुए हैं | ऐसे में कपिल के कई सारे दुश्मन निकलकर सामने आ रहे हैं और एक ने तो उनपे हमला भी कर दिया जिसने खुद को आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता बताया था |

जानिये पूरा मामला

आप’ नेताओं के खिलाफ पूर्वमंत्री कपिल मिश्रा के अनशन पर बैठने के कुछ घंटे बाद ही अंकित ने उन पर लात-घूंसों से हमला कर दिया | वहां मौजूद लोगों से पीटे जाने के दौरान अंकित ने खुद को आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता बताया | कपिल को पीटने के पीछे उसने ‘आप’ कार्यकर्ताओं को धोखा देना बताया, जबकि कपिल मिश्रा का कहना है कि वह खुद कभी अंकित से नहीं मिले हैं |

bjp workers attacked kapil mishra

कौन हैं ये अंकित

खुद को आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता बताते हुए अनशन कर रहे कपिल मिश्रा को पीटने वाला अंकित भारद्वाज भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजुयुमो) का कार्यकर्ता निकला | सोशल मीडिया पर अंकित की ढेर सारी तस्वीरें मौजूद हैं, जिनमें वह बीजेपी का गमछा डाले भाजुयुमो और बीजेपी नेताओं के साथ दिख रहा है | अंकित की एक वेबसाइट भी है, जिस पर इसका बड़ा ‘ब्राइट इंट्रो’ दिया है |

अकित की वेबसाइट पर लिखा है, ‘अंकित युवा सामाजिक कार्यकर्ता हैं | वह सिविल इंजीनियर हैं और भारतीय जनता युवा मोर्चा के बेहद सक्रिय सदस्य हैं | वह भाजयुमो की राज्य कार्यकारिणी, दिल्ली के सदस्य हैं | अंकित RSS की विचारधारा में यकीन रखते हैं और बेहद कम उम्र से वह RSS के छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े रहे हैं | युवा भारत के प्रति अंकित का विजन बहुत साफ है | वह मानते हैं कि हर युवा को दिन का कम से कम एक घंटा किसी समाज सेवा के लिए देना चाहिए |

 बीते दिनों आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली में ‘पोल खोल अभियान’ चलाकर पोस्टर लगाए गए थे | पोस्टर दिल्ली बीजेपी की तरफ से लगाए गए थे और इन्हें लगाने वाला अंकित था | उसकी फेसबुक प्रोफाइल पर ये सभी तस्वीरें मौजूद हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here