‘एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर’ की BOX OFFICE पर ताबड़तोड़ ओपनिंग.. टूटे रिकॉर्ड्स….

0
1066
Avengers Infinity War' bumper BOX OFFICE opening broken Records

बॉलीवुड हो या हॉलीवुड कलाकार इतना अच्छा अभिनय करते हैं फिल्मों में कि आए दिन रिकार्ड टूटते रहते है। हॉलीवुड कलाकार हो या बॉलीवुड कलाकार कोई किसी से कम नहीं है।  अभी हाल ही में हॉलीवुड की एक फ़िल्म ने बॉलीवुड के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बॉलीवुड की फिल्में देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बेहद पसंद की जाती है उसी तरह से हॉलीवुड फिल्मों का धमाल भारत में भी खूब जोरों पर है। हॉलीवुड की ऐसी फिल्म जिसने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और स्क्रीन पर हैरान कर देने वाला रिकॉर्ड बना लिया है, एक दिन में 90 से 100 प्रतिशत तक की ऑक्यूपेंसी मिली। हैरान कर देने वाला आंकड़ा सामने आया है और उसी के साथ यह भी पता चला है बड़े शहरों में फिल्म के शोज पहले वीकेंड तक हाउसफुल हैं। फिल्म पूरे भारत में 2100 स्क्रीन पर रिलीज हुई है।
Image result for infinity war
हालांकि इस बात में कोई शक नहीं है कि किसी सुपर हिट मूवी की ओपनिंग दमदार और धमाकेदार हो। वही बात करे हॉलीवुड मूवी की तो हॉलीवुड मूवीस तो अपने आप में ही इसमें दमदार होती हैं कि उन्हें यदि grand ओपनिंग मिले तो इसमें कोई सोचने वाली बात नहीं है। ऐसी ही एक हॉलीवुड मूवी जो हॉलीवुड की धमाकेदार मूवी है के सभी सिनेमाघरों के 3ड और 4D शोज हॉउसफुल है।

हॉलीवुड की मूवी ने पूरे हॉलीवुड में धमाकेदार कमाई से शुरुआत की है और बहुत सी फिल्मो के रिकॉर्ड भी तोड दिए हैं। सूत्रों की माने तो यह मूवी फ़िल्म भारत में 200 करोड़ तक से भी अधिक की कमाई कर चुकी है। वही बात करे वर्ल्डवाइड कनेक्शन की तो अनुमान लगाया जाता है 3000 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। इसमें कोई शक नहीं कि हॉलीवुड मूवी ऐंवजर्स सभी पुराने रिकार्ड्स तोड़ देगी।

बागी 2 भी पीछे
Image result for baaghi 2
आप सभी जानते हैं कि इस साल में सबसे grand अपनी करने वाली मूवी बागी सो रही है लेकिन ऐसी आशंका जताई जा रही है कि ऐंवजर्स उस रिकॉर्ड को तोड़ने वाली है।

बॉलीवुड सुपरस्टार्स भी पीछे
Image result for 3 khans
आप सभी जानते हैं कि बॉलीवुड मूवीस तो सिर्फ बॉलीवुड स्टार के नाम से चलती है और यही बात करें बॉलीवुड के नामी स्टार्स की तो उनमें सलमान खान, शाहरुख खान जैसे बड़े बड़े स्टार्स का नाम सामने आता है लेकिन इस मूवी के रिकॉर्ड को देख कर लगता है कि यह बॉलीवुड के सारे रिकार्ड्स तोड़ने वाली है। जैसा की अभी देखा जा रहा है कि इस मूवी में इन सबको पछाड़ दिया है।

बाहुबली 2 से टक्कर
Image result for bahubali2
बॉलीवुड हो या हॉलीवुड बाहुबली- 2 ने एडवांस बुकिंग सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे लेकिन हॉलीवुड की ऐंवजर्स रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

200 करोड़ की कमाई
Image result for infinity war
दर्शकों के अनुसार देखा जाए तो यह हॉलीवुड मूवी जल्द ही 200 करोड़ का आकड़ा पार करने वाली है। इसका मतलब आप समझ सकते हैं कि यह मूवी हॉलीवुड की जो भारत में सबसे अधिक कमाई करने वाली मूवी की लिस्ट में नंबर एक पर गिनी जाएगी।

सबसे बड़ी फिल्म
Image result for infinity war
इस फ़िल्म ने अपनी कमाई से पुरानी फिल्मों के सारे रिकॉर्ड तोड़ कर सबसे बड़ी फ़िल्म होने का खिताब हासिल कर लिया है। बॉलीवुड की सबसे अधिक कमाई करने वाली मूवी the jungle book  जिसमें हॉलीवुड की सबसे अधिक कमाई करने वाली मूवी की लिस्ट में नाम हासिल किया था, ऐंवजर्स फिल्म इस रिकॉर्ड को भी तोड़ती नज़र आ रही है।

तीन भाषाओं में रिलीज
Image result for infinity war
भारत में ऐंवजर्स फिल्म कई भाषाओं में हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई है। बात करे मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और चेन्नई में फिल्म खासा प्रदर्शन देखा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here