लांच हुआ बद्रीनाथ की दुल्हनिया का ट्रेलर

0
2169
Badrinath Ki Dulhania trailer launched

जैसा कि आप जानते हैं बॉलीवुड के दो बड़े युवा चहरे आलिया भट और वरुण धवन बहुत जल्द बद्रीनाथ की दुल्हनिया नामक बॉलीवुड फिल्म में एक बार फिर से नज़र आने वाले हैं। इससे पहले भी वरुण धवन और आलिया भट स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर और हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया में काम कर चुके हैं और दोनों ही फिल्मों में आलिया और वरुण की केमिस्ट्री बेहद खूबसूरत नज़र आई थी और दोनों को दर्शकों से भी बेहद प्यार मिला था। अब आलिया भट और वरुण धवन बद्रीनाथ की दुल्हनिया में फिर से एक साथ काम करते नज़र आएंगे और वरुण-आलिया की इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज़ हो चूका है। ट्रेलर का वीडियो देखने के लिए अंत तक पढ़ते रहें यह लेख।
Badrinath Ki Dulhania trailer launched
ट्रेलर देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि वरुण की बहुत सी फिल्मों की तरह इस फिल्म में भी खूब कॉमेडी देखने को मिलेगी। बद्रीनाथ की दुल्हनिया फिल्म में वरुण धवन का नाम बद्रीनाथ भंसल है और लोग उन्हें प्यार से बद्री कहते हैं। फिल्म में वरुण धवन उर्फ़ बद्री को एक ज़्यादा उम्र का आदमी दिखाया गया है जिसकी प्यार करने की उम्र गुज़र चुकी है और अब वह शादी करना चाहता है। फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहीं आलिया भट के साथ बद्री शादी करना चाहता है परन्तु बार-बार कोशिशों को बाद भी बद्री यानि वरुण धवन आलिया को इम्प्रेस नहीं कर पाता है। फिल्म इसी कहानी पर आधारित है जिसमें कॉमेडी,एक्शन और लव स्टोरी सब देखने को मिलेगा।

फिल्म की रिलीज़िंग डेट की बात करें तो फिल्म अगले महीने की 10 तारिक यानि 10 मार्च को देश के सभी बड़े पर्दों पर रिलीज़ होने वाली है। फिल्म की डायरेक्शन की बात करें तो इस फिल्म को शशांक खेतान ने डायरेक्ट किया है और प्रोडक्शन की बात करें हिरू यश जौहर , करण जौहर और अपूर्व मेहता इस फिल्म के प्रोड्यूसर्स हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here