दीपिका की फिल्म ट्रिपल एक्स का दूसरा ट्रेलर हुआ रिलीज़,देखें विडियो

0
4568
deepika film triple x 2nd trailer released

जैसा की आप जानते हैं कि बॉलीवुड की सबसे बड़ी अभिनेत्री दीपिका पदुकोने अब हॉलीवुड में भी काम कर रही हैं और बहुत ही जल्द दीपिका की पहली हॉलीवुड हॉलीवुड फिल्म ट्रिपल एक्स रिलीज़ होने वाली हैं।यह दीपिका और पूरे भारत देश के लिए एक गर्व की बात है। दीपिका की पहली हॉलीवुड फिल्म ट्रिपल एक्स के पहले ट्रेलर को पूरे देश ने बहुत ही ज़्यादा प्यार दिया था और अब ट्रिपल एक्स का दूसरा ट्रेलर भी रिलीज़ हो चुका है।इस लेख के अंत में हम आपको तट्रिपल एक्स के दूसरे ट्रिलर की विडियो भी दिखाएंगे।

deepika film triple x 2nd trailer released

इसे हम दीपिका पदुकोने की खुशकिस्मती भी कह सकते हैं कि अपनी डेब्यू हॉलीवुड फिल्म में ही उन्हें हॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे शख्सियत विन डीज़ल के साथ काम करने का मौका मिला।ऐसा दीपिका ने अपने एक पर्सनल इंटरव्यू में खुद भी कहा था कि विन डीज़ल जैसे कलाकार के साथ काम करना उनके लिए किसी चमत्कार से कम नहीं हैं।विन डीज़ल हॉलीवुड के साथ-साथ पूरे भारत में भी बहुत ही ज़्यादा मशहूर हैं।भारत में भी विन डीज़ल की फैन फॉलोइंग बहुत ही ज़्यादा है।विन डीज़ल के अनुसार दीपिका एक बहुत ही बेहतरीन अभिनेत्री हैं।उन्होंने फिल्म में अपना किरदार बहुत ही बढ़िया तरीके से निभाया।

फिल्म में दीपिका विन डीज़ल के साथ बहुत ही शानदार स्टंट करती नज़र आएँगी।फिल्म में एक डिवाइस किन्ही चोरों के हाथ लग जाती है और उन्ही चोरों को पकड़ने के लिए विन डीज़ल एक मिशन बनाते हैं और इसी मिशन के दौरान उंनकी मुलाकात दीपिका के साथ हो जाती है जो आगे चलकर उनके मिशन का एक हिस्सा बन जाती हैं।

फिल्म इसी महीने 19 जनवरी को रिलीज़ होने वाली है।भारत में ट्रेलर की तरह पूरी फिल्म भी हिंदी में डब करके रिलीज़ होगी।फिल्म के रिलीज़ होने का इंतज़ार हर किसी को बेताबी के साथ है।

यहाँ देखें ट्रिपल एक्स का ट्रेलर,हिंदी में –

http://www.youtube.com/watch?v=_VfHKK3C9eo

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here