नेशनल फिल्म अवार्ड , जाने किसको मिला कौन सा अवार्ड

0
1093
know Who won the award at National Film Award

नेशनल फिल्म अवार्ड्स का एलान हो गया हैं और इस बार अवार्ड्स में कुछ अलग ही रंग देखने को ही मिला हैं | आइये जानते हैं किसको कौन सा अवार्ड मिला |

बेस्ट एक्टर –

बेस्ट एक्टर का खिताब बॉलीवुड के खिलाडी कुमार यानी की अक्षय कुमार को उनकी फिल्म रुस्तम में शानदार अभिनय के लिए दिया गया | इसके अलावा दंगल में धाकड़ गर्ल का रोल करने वाले जयरा वसीम को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का खिताब मिला |

know Who won the award at National Film Award

ये भी अवार्ड्स

  • अमिताभ बच्चन की फिल्म पिंक को बेस्ट फीचर फिल्म ओं सोशल इशू का अवार्ड मिला |
  • बेस्ट चाइल्ड फिल्म का अवार्ड धनक को मिला |
  • झारखंड को स्पेशल मेंसन सर्टिफिकेट |
  • बेस्ट फिल्म क्रिटिक्स का अवार्ड जी धनंजयान को मिला |
  • बेस्ट तमिल फिल्म जोकर |
  • बेस्ट हिंदी फिल्म नीरजा |
  • बेस्ट गुजरती फिल्म राजू |
  • बेस्ट माथी फिल्म दशकरिया |
  • बेस्ट कन्नड़ फिल्म अवार्ड रिजर्वेसन को मिला |
  • बेस्ट बंगाली फिल्म विसर्जन |
  • कृषि सहित सर्वोत्तम पर्यावरण फिल्म ‘The Tiger who crossed the line’ को मिला है।
  • बेस्ट एक्टर अक्षय कुमार फॉर रुस्तम |
  • स्पेशल इफेक्ट्स शिवाय |

मनोज बाजपेई पे लगाये जा रहे थे कयास –

हलाकि बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड अक्षय कुमार को मिला हैं और तबसे ही लोगो ने इसकी चर्चा शुरू कर दी हैं की यह अवार्ड अक्षय को रुस्तम के लिए बल्कि मनोज बाजपेई को फिल्म अलीगढ़ के लिए मिलना चाहिए , जनता के हिसाब से अलीगढ सबसे बड़ी दावेदार मानी जा रही थी | खैर बॉलीवुड में कभी भी बेस्ट एक्टर का खिताब ना पाने वाले अक्षय कुमार को देश की तरफ से बेस्ट एक्टर का खिताब हासिल होना एक गर्व की बात हैं | हलाकि लोगो का माना हैं की मनोज बाजपेई की एक्टिंग अक्षय से कही ऊपर हैं लेकिन अक्षय भी कम नहीं हैं वो भी एक शानदार हीरो हैं |

ये 64वें नेशनल अवार्ड्स मिनिस्ट्री ऑफ़ इनफार्मेशन एंड ब्राडकास्टिंग के चेयरमैन और जूरी मेम्बर्स ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान डिक्लियर किये |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here