फ़ोन रिव्यु: लेनोवो K6 पॉवर

0
1223
lenovo K6 power phone review

बहुत ही कम समय में लेनोवो कंपनी ने पूरे भारत में अपनी झड़ें मज़बूत कर ली हैं।अन्य बरोसेमंद कंपनियों की तरह लेनोवो कंपनी भी अब भारत में एक भरोसेमंद कंपनी बन चुकी है।अन्य देशों की तरह भारत में भी लेनोवो की फेन फोल्लोइंग पिछले एक साल में काफी ज़्यादा बढ़ चुकी है।2015 में लेनोवो कंपनी ने भारत में दावा किया था कि 2016 के खत्म होने तक देश में 4G स्मार्टफोन मार्किट में लेनोवो की हिस्सेदारी 30 फीसदी रहेगी परन्तु इसमें लेनोवो को बाकी मोबाइल कोमप्नियों से एक कड़ा मुकाबला देखने को मिला।लेनोवो बहुत ही तेज़ी के साथ भारत में अपने स्मार्टफोनस लांच कर रहा है।उन्ही स्मार्टफोनस में से एक हाल ही में लोच हुआ लेनोवो K6 पॉवर है और आज हम लेनोवो के इसी स्मार्टफोन का रिव्यु करने जा रहे हैं।

lenovo K6 power phone review

लेनोवो का यह स्मार्टफोन हाल ही में भारत में लांच हुआ है।सबसे पहले इस स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो लेनोवो का यह स्मार्टफोन 10000 रूपए से नीचे की सूचि में आता है।लेनोवो K6 पॉवर की कीमत इस समय मार्किट में 9999 रूपए है।इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले और डिजाईन की बात करें तो यह बिल्कुल रेड्मी 3S प्राइम की तरह लगता है या यूँ कहें कि यह रेड्मी 3S प्राइम की कॉपी है।दोनों फ़ोनों का फिंगरप्रिंट स्कैनर तक़रीबन एक ही जगह पर है।

स्मार्टफोन की स्क्रीन की बात करें तो लेनोवो के इस स्मार्टफोन की स्क्रीन फुल एच्डी और 5 इंच लम्बी है।इसकी पिक्सेल डेंसिटी 441पीपीआई है।

इस स्मार्टफोन के फीचरस की बात करें तो रेड्मी 3S प्राइम की तरह इसमें क्वाल्काम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर इस्तमाल किया गया है।फ़ोन की राम 3 जीबी है जो कि इस स्मार्टफोन की स्पीड को और भी तेज़ी प्रदान करता है।फोन में 6.0 एंड्राइड मार्शमेल्लो मोजूद है।

लेनोवो के इस स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सेल रेयर कैमरा मोजूद है और 8 मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा उपस्तिथ है।

यदि हम सभी चीज़ों को एक साथ मिलाकर देखें तो यह स्मार्टफोन लेनोवो की इनोवेशन कम और रेड्मी की कॉपी ज़्यादा रखता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here