Maruti Suzuki Swift Dzire 2017: इन बेहतरीन फीचर्स के साथ होने वाली हैं लांच

0
2672
maruti-suzuki-swift-dzire-2017 to be launched with these good features

मारुति की ‘Swift Dzire’ भारतीयों की पसंदीदा कारों में से एक हैं. इस कार के सभी पुराने मॉडल अभी तक इस कंपनी के लिए फायदेमंद ही साबित हुए हैं. अब मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपनी सबसे अधिक बिकने वाली कारों में से एक ‘Swift Dzire’ का नया मॉडल जल्द ही मार्किट में लांच करने वाली हैं. ऐसी खबरें आ रही हैं कि Maruti Suzuki अपने न्यू जेनेरेशन ‘Swift Dzire’ को मई में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. नई स्विफ्ट डिजायर न्यू जेनेरेशन 2017 मारुति सुजुकी स्विफ्ट हैचबैक पर बेस्ड है.

हालाँकि मारुति ने अपनी नयी कार के फीचर्स  को अभी तक छुपा कर रेखा हैं लेकिन इस कार की कुछ पिक्चर्स लीक होने से हमें नयी  ‘Swift Dzire’ के विषय बहुत कुछ पता चल गया हैं.

maruti-suzuki-swift-dzire-2017 to be launched with these good features

जानें नयी ‘Swift Dzire’ के विषय में ये विशेष बातें.

  • लीक हुई तस्वीरों से में 2017 Swift Dzire ब्राउन कलर , डार्क रेड और डार्क ब्लू ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा.
  • नयी ‘Swift Dzire’ में LED DRLs, प्रोजेक्टर हेडलैंप, नए डिजाइन वाले अलॉय और बाकी कॉस्मेटिक अपडेट्स दिए गए हैं.
  • Swift Dzire के नये मॉडल के इंटिरियर में भी बदलाव किए गए हैं. नयी Dezire की लीक तस्वीरें इसमें डूएल टोन व फॉक्स वुड ट्रिम्स के होने की पुष्टि करती हैं.

maruti-suzuki-swift-dzire-2017 to be launched with these good features

  • कनेक्टिविटी की मामले में भी 2017 Swift Dzire में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिये जाने की पूरी संभावनाएं हैं. मारुति Swift Dzire को अपडेट करने के लिए इसमें ऐपल कार प्ले/एंड्रायड ऑटो के साथ ब्लूटूथ, यूएसबी, ऑक्स आदि भी देगी.
  • थर्ड जेनेरेशन Swift Dzire इस बार अलग लुक में मार्किट में पेश की जायेगी. इसके फ्रंट को पूरी तरह से बदल कर नया अपडेट दिया गया है. इसमें नए डिजाइन में हेक्सागोनल ग्रिल दिए गए हैं, साथ ही टेललाइट को भी रिडिजाइन किया गया है.
  • नई डिजायर के इंटीरीयर में काफी प्रीमियम लुक दिया गया है. साथ ही इस कार में स्‍मार्टप्‍ले टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम और ट्विन-पॉड इंस्‍ट्रूमेंट कंसोल भी दिया गया है.
  • नयी कार में सिक्योरिटी के लिहाज से ABS और स्टैंडर्ड डुअल एयरबैग जैसे फीचर्स भी मौजूद रहेंगे.
  • इन सबके बीच सबसे खास बात ये हैं कि कंपनी इस कार से Swift नाम हटाकर केवल Dzire रखने जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here