अजान विवाद और ट्रिपल तलाक पे ये बोले बॉलीवुड के नवाब

0
917

मशहूर सिंगर सोनू निगम का अजान विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा हैं और एक के बाद एक कई सारे मशहूर लोग इस विवाद से जुड़ते जा रहे हैं | अभी हाल ही अपने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड के नवाब कहे जाने वाले सैफ अली खान ने अपनी बेबाकी भरी राय राखी |

navab of bollywood said on Ajan controversy

ये कहा सैफ ने

सैफ ने सोनू निगम के शिकायत करने के तरीके को गलत बताया | सैफ अली खान ने सोनू निगम के अज़ान लाउडस्पीकर विवाद पर भी अपनी राय दी | इंडियन एक्सप्रेस के एक कार्यक्रम में सैफ अली खान ने सोनू निगम के ट्वीट पर कमेंट करते हुए कहा है, कि बतौर अल्पसंख्यक दुनिया में आपको लोगों को अपनी मौजूदगी का एहसास कराना पड़ता है, लोगों को अपनी मौजूदगी की स्वीकार करवानी पड़ती है | सैफ ने कहा की अल्पसंख्यक लोग अपनी उपस्थिति दर्ज करने के लिए ऐसा करते हैं लेकिन तेज आवाज होने से असुरक्षा का माहौल पैदा  होता हैं | सैफ ने कहा की अजान की आवाज कम करने के लिए कहा गया तो ऐसे में कुछ लोगो का उग्र होना स्वाभाविक हैं लेकिन सोनू निगम के शिकायत करने का तरीका गलत हैं |

ट्रिपल तलाक पे भी बोले सैफ

देश में चल रहे ट्रिपल तलक के मुद्दे पे सैफ ने कहा की वो इसे सही नहीं मानते हैं और इसके खिलाफ हैं | अपने निजी जिन्दगी का उदाहरण देते हुए बताया की मैंने अमृता सिंह से शादी की थी लेकिन उन्हें मुस्लिम धर्म के अनुसार नहीं बल्कि कानूनी रूप से तलाक दिया क्योकि मेरे ऊपर बच्चो की जिम्मेदारियां थी |

इस्लाम पे बढ़ रहे डर के बारे में कहा

सैफ ने कहा की जब लोग मुसलमान को देखते हैं तो उसके खिलाफ दिमाग में एक चित्र खीच लेते हैं और वैसा ही उसके बारे में सोचते हैं | दुनिया भर में इस्लाम को लेकर डर और चिंता हैं जिसके कारण हर एक मुसलमान को ऐसा लगता हैं की उन्हें जबरन सताया जाएगा और उन्हें सुकून से नहीं जीने दिया जाएगा | सभी की अपनी एक पहचान होती हैं और जब हमें मुस्लिम कह के पुकारा जाता हैं तो बहुत भयानक लगता हैं |

Previous articleMaruti Suzuki Swift Dzire 2017: इन बेहतरीन फीचर्स के साथ होने वाली हैं लांच
Next articleअपनाएं ये घरेलू तरीके , आसानी से घटेगा वजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here