भारत की कंपनी माइक्रोमैक्स ने अपने नए लांच हुए फ़ोन का नाम भी भारत ही रखा हैं | अभी फ़िलहाल ओप्पो और विवो के आगे माइक्रोमैक्स अपनी ब्रांडिंग बनाने में असफल रहा लेकिन कम कीमत में बेहेतरीन फीचर्स के साथ लांच हुए इस फ़ोन से माइक्रोमैक्स को काफी उम्मीदे हैं | आइये जानते हैं इनके बारे में –
- बैट्री
दोनों में अलग अलग बैट्री हैं | भारत 3 में जहाँ 2000 एमएच की बैट्री हैं तो वही भारत 4 में 2500 एमएच की बैट्री दी गई हैं | भारत 3 की बैटरी से 6-7 घंटे तक का टॉक टाइम जबकि भारत 4 से 7-8 घंटे तक का टॉक टाइम मिलने का दावा किया गया है।
- स्टोरेज
भारत 3 में 16 जीबी जबकि भारत ४ में ८ जीबी का स्टोरेज दिया गया हैं | वही रैम की बात करे तो दोनों की रैम एक जीबी दी गई हैं |
- स्क्रीन
भारत 3 में जहां 4.5 इंच एचडी 480×854 पिक्सल्स स्क्रीन है वहीं भारत 4 में 5 इंच एचडी 720×1280 पिक्सल्स स्क्रीन है जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास से लैस है।
- कैमरा
भारत 3 और भारत 4 में फोटोग्राफी करने के लिए फ्लैश के साथ अपर्चर एफ/2.4 और ऑटोफोकस के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। वहीं फ्रंट में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए सॉफ्ट फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
अन्य फीचर्स
दोनों फोन एंड्रॉयड नूगा पर चलते हैं। और 4जी वीओएलटीई सपोर्ट करते हैं। दोनों स्मार्टफोन में एक स्मार्ट की है जिससे यूज़र स्क्रीन शॉट, तस्वीरें लेने के अलावा फोन को साइलेंट मोड में भी डाल सकेंगे। फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथू, जीपीएस, माइक्रो- यूएसबी ओटीजी जीपीएस और 4जी वीओएलटीई जैसे फ़ीचर हैं।
कीमत –
दोनों के कीमत में बस थोडा सा अंतर हैं | भारत 3 की कीमत 4499 हैं जबकि भारत 4 की कीमत 4999 रुपये राखी गई हैं | ये दोनों ऑनलाइन और रिटेल स्टोर पे उपलब्ध हैं |