पूर्वोत्तर में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद पीएम मोदी ने दिया भावुक बयान

0
931
PM Modi gave emotional statement after historic victory in North-East

पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में बीजेपी ने कई सालो पुराने किले को ध्वस्त कर दिया है और इसके बाद देश भर के बीजेपी नेताओं के तरह तरह के बयान आ रहे है | इसी बीच पीएम मोदी ने भी इस जीत के बारे में कुछ कहा है |

PM Modi gave emotional statement after historic victory in North-East

ये बोले मोदी –

अजान के लिए दो मिनट रुकने के बाद पीएम मोदी ने अपना भाषण दोबारा शुरू करते कहा कि इस जीत के लिए भाजपा के तमाम कार्यकर्ताओं ने शहादत दी है। विचारधारा के नाम पर हमारे कई कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतार दिया गया। पीएम मोदी ने कहा भय और भ्रम इन दो शस्त्रों को लेकर विशेषकर माओवादी विचार के साथ चलने वाली पार्टियों ने जो जुल्म किया है, ये लोकतंत्र की ताकत है कि गरीब से गरीब मतदाताओं ने इस चोट का जवाब अपने वोट से दिया है। मैं इस जीत को आंख में नमी के साथ उन शहीदों को समर्पित करता हूं। पीएम मोदी ने 2 मिनट तक मौन रखकर कार्यकर्ताओं की शहादत को सलाम भी किया। मोदी ने लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, ‘त्रिपुरा चुनाव को एक युग निर्माण के रूप में याद किया जाएगा। जो मेरे बहनों और भाइयों ने किया है वो अभुतपूर्व है। मेरे पास शब्द नहीं है, जिससे मैं प्रदेश के लोगों का धन्यवाद कर सकूं। हम त्रिपुरा को पूरी तरह से बदलने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।’

सूर्य अस्त होने से पहले लाल होता है –

पीएम मोदी ने त्रिपुरा में जीत के लिए पूर्वोत्तर के लोगों को आभार प्रकट करते हुए कहा कि सूरज जब डूबता है तो लाल रंग का होता है और जब सूर्यउदय होता है तो केसरिया रंग का होता है। पीएम मोदी ने आगे वास्तुशास्त्र का हवाला देते हुए कहा कि कहते हैं कि जो वास्तुशास्त्र वाले लोग होते हैं वो एक मान्यता रखते हैं कि वास्तुशास्त्र के हिसाब से इमारत की जो रचना होती है उसमें जो नार्थ इस्ट का कोना होता है वो सबसे अहम होता है। इसलिए वास्तुशास्त्र नार्थ इस्ट को केंद्र में रखकर इमारत की बुनियाद रखते हैं क्योंकि अगर नार्थइस्ट ठीक हो गया तो पूरी इमारत ठीक हो जाएगी। और मुझे खुशी है कि आज मेरे देश का नार्थईस्ट विकास के रास्ते पर सवार हो गया है।

PM Modi gave emotional statement after historic victory in North-East

आजान के लिए रोक दिया भाषण –

त्रिपुरा में मिली जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा कार्यालय पहुंचे। यहां पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह ने उनका भब्‍य स्‍वागत किया। कार्यालय पहुंचते ही शाह ने अंगवस्त्र देकर पीएम मोदी का स्वागत किया। उसके बाद पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने आए। वो अभी बोलना शुरू ही किए थे कि अजान की आवाज आने लगी। आवाज सुनते ही पीएम मोदी 2 मिनट के लिए रुक गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here