बिगड़े काम बनाने हैं तो पूजा में इन 11 बातों का ख्याल रखे

0
1203
take care of the theese 11 things while worship

हिन्दू सनातन धर्म में या किसी भी धर्म में पूजा का बड़ा महत्व हैं और सभी पूजा करते भी हैं लेकिन कई बार खूब पूजा पाठ करने पे भी कोई असर नहीं होता तो इंसान को अच्छा नहीं लगता हैं | आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी बाते जिनको आप पूजा करते समय ध्यान रखे जससे आपकी पूजा सफल होगी और बिगड़े काम बनेगे |

take care of the theese 11 things while worship

इन बातो का रखे ध्यान –

  • तुलसी के पत्ते भारयीय सभ्यता में बहुत पवित्र माने गए हैं लेकिन लोग इन्हें फेंक देते हैं जबकि ऐसा नहीं हैं आप तुलसी के पत्तों को दुबारा शुद्ध जल से धोकर इस्तेमाल कर सकते हैं |
  • बिल्व पत्रों को दुबारा से धोकर के उन्हें भगवान को अर्पित करे लेकिन ध्यान रखे की वह कटा ना हो और तीन पत्तियों वाला ही हो |
  • हम सब देवी देवताओं की तीन परिक्रमा करते हैं जबकि ये गलत हैं आपको शिव जी की आधी , गणेश जी की तीन , विष्णु जी की चार और सूर्य भगवन की सात परिक्रमा करे |
  • आमतौर पे लोग सबको लाल रंग का वस्त्र चढाते हैं जबकि ऐसा नहीं हैं आप विष्णु जी को पीला रेशमी वस्त्र और शिव जी की सफ़ेद , दुर्गा , गणेश जी और सूर्य देव को लाल वस्त्र |
  • दीपक को भगवान् के बिलकुल सामने रखे ना की इधर उधर |
  • पूजा के समय अपने ध्यान को एकाग्र करने की कोशिश करे |
  • हमेश दीपक के लिए सफ़ेद बाती और जलने के लिए देशी घी का इस्तेमाल करे |
  • भगवान शिव को हल्दी और शंख से जल चढाने की गलती ना करे |
  • पूजास्थल में रखे हुए फूल आदि को शाम के समय फेंक देना चाहिए |
  • पूजा के समय आप पान का पत्ता अवश्य रखे और साथ में गुलकंद भी और इल्याची लौंग |
  • दीपक के ना बुझने का ख़ास ख्याल रखे और ध्यान रखे की वह अच्छे से जल रहा हो |

आप हमेशा इन बातों का ध्यान रखे क्योकि पूजा करना आवश्यक नहीं हैं पूरी विधि और तरीके से पूजा करने से ज्यादा फल मिलता हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here