रातोंरात स्टार बनने वाला यह कलाकार आज गुमनामी की जिंदगी जीने को है मजबूर

0
1823
This star is forced to live a life of oblivion today
बॉलीवुड के रंगीन दुनिया की बात करें तो अक्सर ऐसा देखा जाता है कि कई सारे कलाकारों को इस रंगीन दुनिया में अपने कदम रखने के लिए काफी ज्यादा मशक्कत करनी पड़ती है। वहीं कुछ ऐसे भी कलाकार होते हैं जो कि बिना ज्यादा मेहनत किया रातो रात 1 स्टार बन जाता है। आज हम आपको ऐसे ही एक कलाकार के बारे में बताने वाले हैं। जी हां आपको शायद वर्ष 1991 में आई फिल्म सौदागर याद होगी। आपको बता दें कि इस फिल्म में मनीषा कोइराला ने लीड एक्ट्रेस का किरदार निभाया था। वही इस फिल्म में हीरो का किरदार निभाने वाले अभिनेता विवेक मुश्रण थे। आज हम इसी अभिनेता की जिंदगी से जुड़े कुछ ऐसी बातें आपके साथ साझा करने वाले हैं जिसके बारे में आपको आज से पहले शायद ही मालूम होगी
Image result for vivek mushran then now
आपको बता दें कि विवेक का जन्म यूपी के सोनभद्र जिले में हुआ था। अपनी पहली ही फिल्म में अभिनय के दम पर लोगों के बीच काफी ज्यादा प्रसिद्ध हो जाने के बाद लोगों ने इन्हें रातों रात स्टार बना दिया। परंतु इस फिल्म के रिलीज हो जाने के कुछ वक्त बाद से विवेक फिल्मी पर्दे से गायब हो गए और उन्हें काफी कम ही मौके पर फिल्मों में अभिनय करते हुए देखा जाता था। उनकी जिंदगी में एक ऐसा दौर था जब उन्हें पूरे साल में 1 से लेकर 2 फिल्में करने को मिल जाया करते थे। परंतु उन फिल्मों में काम करने के दरमियान उन्हें उतनी सफलता हाथ नहीं लगी जितना कि उन्हें पहली फिल्म में लगा था। आपको बता दें कि अपने फिल्मी कैरियर में दो से तीन सुपरहिट फिल्में देने वाले विवेक का समय जैसे जैसे गुजरता गया वैसे-वैसे उनके चाहने वाले को भी कमी हो गई और आज वह इस कगार पर पहुंच चुके हैं जहां देखकर आपको भी बेहद हैरानी होगी।
Image result for vivek mushran then now
ऐसा बताया जाता है कि बदलते वक्त के साथ विवेक की जिंदगी ही बदल गई। गुजरते समय के साथ स्टारडम की कमी होने की वजह से उन्हें फिल्मों में लीड रोल मिलना तो दूर साइड रोल भी मिलने बंद हो गए। ऐसा बताया जाता है कि उन्हें फिल्मों में काम नहीं मिल रहा था उस वक्त उनका वजन काफी ज्यादा बढ़ गया था और इसके साथ ही साथ उनके सर के बाल भी धीरे धीरे झरने लगे थे। सुभाष घई ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा लोगों के सामने किया था की जिस वक्त वह अपनी फिल्म सौदागर का निर्माण करने वाले थे उस वक्त उन्हें एक नए लड़के की सख्त जरुरत थी। जिसकी वजह से उन्होंने विवेक को अपनी फिल्म में काम करने का मौका दिया और वहां से विवेक ने बॉलीवुड की इस रंगीन दुनिया में काफी ज्यादा नाम कमा लिए।
Image result for vivek mushran then now
आपको यह बात जानकर बेहद हैरानी होगी कि अपनी पहली फिल्म में काम करने का पहले विवेक ने ना कभी डांसिंग की थी और ना ही कभी एक्टिंग। फिर भी वह सुभाष घई के पास काम की तलाश में चले गए और उन्होंने सबसे पहले इमानदारी पूर्वक अपने बातों को उनके सामने रखा। जिसके बाद सुभाष घई उनसे प्रभावित हो गए और उन्होंने अपनी फिल्म सौदागर में काम करने के लिए विवेक को एक मौका दिया। ऐसा बताया जाता है कि जब विवेक को फिल्मों में काम करने का अवसर मिलने बंद हो गया तो उन्होंने फिल्मों की दुनिया को छोड़ धारावाहिक की तरफ अपने रुख कर लिया। उन्होंने अब तक ना जाने कितने धारावाहिक में अपने अभिनय का प्रदर्शन लोगों के सामने किया
Image result for vivek mushran then now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here