इस स्पीकर से चलेगा इंटरनेट, कीमत चार हजार रुपए

0
2270
speaker will run the Internet

चीन की कंपनी शाओमी ने एक नया स्पीकर लॉन्च किया है। यह आम स्पीकर नहीं है, बल्कि इसमें इंटरनेट भी यूज किया जा सकेगा। यानी इंटरनेट से सीधे गाने इस स्पीकर में सुन सकते हैं। कंपनी ने इसका नाम Mi WiFi स्पीकर रखा है जिसे Mi Internet स्पीकर भी कह जा सकता है। इसकी कीमत  लगभग 4,000 रुपये  है।

इस स्पीकर से चलेगा इंटरनेट, कीमत चार हजार रुपए (gadgets)

इसमें 4 स्पीकर्स दिए गए हैं और एक्स्ट्रा बेस के लिए इसमें दो 2.5 इंच के सब वूफर लगाए गए हैं। इसके अलावा इसमें वेंटेड बेस डक्ट टेक्नॉलोजी के जरिए 20 कोर ट्वीटर्स लगाए गए हैं। इसमें वाईफाई के जरिए इंटरनेट चला सकेंगे।

इस स्पीकर में 8GB की इन्बिल्ट मेमोरी भी दी गई है। अगर इंटरनेट न हो फिर भी इसमें स्टोर किए गए म्यूजिक्स को सुन सकते हैं। इसमें 3.5mm का ऑडियो जैक भी दिया गया है। इस स्पीकर को आवाज से भी चला सकते हैं इसके लिए इसमें एक बटन दिया गया है। स्मार्टफोन में एमआई होम ऐप के जरिए भी इसे कंट्रोल किया जा सकता है। स्पीकर के अलावा यह आपके अलार्म क्लॉक की तरह भी काम करेगा।

कंपनी के मुताबिक इसके डेटाबेस में 20 मिलियन म्यूजिक ट्रैक्स हैं जिसे सर्च किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here