फिर गुस्साए ऋषि कपूर , कहा सो कॉल्ड एक्टर्स बस पार्टी करते हैं कन्धा नहीं देते

0
1078
again rishi kapoor angry on actors

बॉलीवुड के कद्दावर हीरो ऋषि कपूर आए दिन अपने बयानों से चर्चा में बने रहते हैं और इस बार उन्होंने अपना बयान दिया हैं नए जनेरेसन के कलाकारों के लिए | ऋषि कपूर का गुस्सा जमकर बरसा और इसको लेकर उन्होंने कई सारे tweet किये |

again rishi kapoor angry on actors

क्यूं गुस्साए ऋषि

दरअसल ऋषि कपूर के गुस्सा होने की वजह ये थी की कोई भी न्यू जेनेरेसन का कलाकार उनके जिगरी दोस्त बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रह चुके स्वर्गीय विनोद खन्ना के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुए और अधिक से अधिक केवल पुराने सितारे ही नजर आये | इसी बात को लेकर खासा गुस्साए ऋषि कपूर ने अपना गुस्सा जाहिर किया |

ये सिर्फ पार्टी करते हैं कन्धा नहीं देते

ऋषि कपूर ने कहा की आज के हीरो सिर्फ पार्टी करते हैं ये किसी की अंतिम विदाई में श्रधांजलि देने नहीं जाते हैं और किसी का सहारा बनना नहीं पसंद करते हैं | ऋषि कपूर ने आज के स्टार्स को सो कॉल्ड स्टार्स का दर्जा देते हुए कहा की ये लोग सिर्फ नाम के कलाकार हैं | ऋषि कपूर ने कहा की जब मैं भी मरूंगा तो मुझे मान लेना चाहिए कि मुझे कंधा देने वाला नहीं होगा, आज के इन स्टार्स से मैं बहुत नाराज हूं।उन्होंने यह भी लिखा कि चमचे प्रियंका चोपड़ा की पार्टी में शामिल थे पर विनोद खन्ना की शव यात्रा में कोई भी पहुंचा।

कई दिग्गज हस्तियाँ रही मौजूद

विनोद खाना के अंतिम विदाई समारोह में कई सारी हस्तियाँ मौजूद रही जिनमे बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे  अभिषेक समेत लेखक गुलजार , कबीर बेदी , चंकी पाण्डेय , रमेश सिप्पी , सुभाष घई , दिव्या दत्ता , रनधीर कपूर जैसे लोग शामिल रहे |

कोई खान नहीं रहा मौजूद

विनोद खन्ना के अंतिम संस्कार के दौरान कोई भी बॉलीवुड का खान मौजूद नहीं रहा और शाहरुख़ , आमिर और सलमान तीन में से कोई भी नहीं था जिस बात को लेकर कई सारे लोगों ने नाराजगी जाहिर की और इसे गलत बताया |

गौरतलब हैं की कल विनोद खन्ना का निधन मुंबई के रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में हुआ था और लम्बे समय से बीमार चल रहे थे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here