इस लड़के ने ठुकराया अपने पिता का करोड़ों का बिज़नस,वजह जानकर आप हर जाएंगे हैरान।

0
1125
boy rejects his father's business worth millions

हम में से ऐसा कौन होगा जिसे पैसों से प्यार न होगा या जिसे पैसे पसंद नहीं होंगे।पैसों के बिना ज़िन्दगी बिल्कुल बेरंग है।परन्तु आज हम आपका परिचय एक ऐसे शख्स से करवाने जा रहे हैं जिसे न तो लाखों से प्यार है और न ही करोड़ों से।एक ऐसा लड़का जिसने अपने पिता के करोड़ों के बिज़नस को ठुकरा दिया।अब आपके मन में तरह-तरह के प्रश्न उजागर हो रहे होंगे कि आखिर वह लड़का कौन है और आखिर उसने अपने पिता के करोड़ों के बिज़नस को क्यों ठुकराया होगा।घबराइये मत इस लेख को पूरा पढने के बाद आपके मन में उठने वाले सारे प्रश्न हल हो जाएंगे।

 boy rejects his father's business worth millions

तस्वीर को देखकर आपने भी इस शख्स को पहचान ही लिया होगा।अगर नहीं तो हम आपको बता देते हैं कि यह चीन के सबसे अमीर आदमी वांग जियालिन का एकलोता बेटा वांग सिकोंगे है।वांग जियालिन चीन के सबसे अमीर शकसियत है और इनका चीन में करोड़ों का बिज़नस है।आपको बता दें कि इनके ही बेटे वांग सिकोंगे ने अपने पिता का करोड़ों का बिज़नस ठुकरा दिया है।ऐसा वांग सिकोंगे ने इसलिए किया क्योंकि वह अपने पिता की तरह एक बिजनेसमैन की ज़िन्दगी नहीं जीना चाहता है।वह बिल्कुल एक बेफिक्रे की तरह ज़िन्दगी का पूरी तरह से लुत्फ़ उठाना चाहता।अब जब बेटे ने बिज़नस सँभालने से मना कर दिया है तो वांग जियालिन ने भी यह घोषणा करदी है कि आगे चलकर उनका बिज़नस प्रोफेशनल मेनेजरस संभालेंगे और वह खुद बोर्ड से बैठकर अपने बिज़नस को चलता देखेंगे।

 boy rejects his father's business worth millions

हाल ही में वांग जियालिन के बेटे वांग सिकोंगे सोशल मीडिया पर अपने कुत्ते को लेकर सुर्ख़ियों में थे।एप्पल आई फ़ोन 7 के रिलीज़ होते ही उन्होंने अपने पालतु कुत्ते को आठ एप्पल आई फ़ोन 7 और 3 एप्पल की घड़ियाँ तोहफ़े के तोर पर दी थी।

आखिर में हम यही कहना चाहेंगे कि पैसे वाला ही पैसे की कदर नहीं करता वरना कई लोग ऐसे भी होते हैं जो सुबह से शाम तक कुछ रूपए कमाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here