अपने हॉट फोटोशूट को लेकर एक बार फिर सुर्ख़ियों में आयीं दिशा पाटनी, देखें हॉट तस्वीरें

0
2848
disha-patani-hot-photoshoot-for-maxim

“एम् एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी” और “कुंग फु योगा” जैसी बड़ी बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकीं दिशा पाटनी आज देश के कौने में सैंकड़ों लोगों की पहली पसंद हैं। देश भर में सैंकड़ों लोग दिशा पाटनी के चाहने वाले हैं। अक्सर सुर्ख़ियों में रहने वालीं दिशा पाटनी एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। जी हाँ हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी ने मशहूर मैगज़ीन “मैक्सिम” के लिए एक फोटोशूट कराया था जिसकी कुछ तस्वीरें अब सामने आ चुकी हैं और आज के लेख में हम आपको दिशा पाटनी द्वारा मैक्सिम मैगज़ीन के लिए किये गए इस फोटोशूट की ही कुछ तस्वीरें दिखाने वाले हैं।

मैक्सिम मैगज़ीन के लिए किये गए अपने इस फोटोशूट में बहुत ही ज़्यादा हॉट नज़र आ रही हैं दिशा पाटनी।

disha-patani-hot-photoshoot-for-maxim

दिशा के इस लेटेस्ट फोटोशूट को लोग बहुत ही ज़्यादा पसंद भी कर रहे हैं और शायद यही कारण है कि दिशा पाटनी का यह फोटोशूट काफी वायरल हो रहा है।

disha-patani-hot-photoshoot-for-maxim

साथ ही में हम आपको यह भी बता दें ट्विटर,इंस्टाग्राम,फेसबुक आदि जैसी सोशल मीडिया साइट्स पर दिशा पाटनी चर्चा का विषय बनी हुई हैं। पूरे सोशल मीडिया पर उनके इस फोटोशूट की बहुत ही तेज़ी के साथ चर्चा हो रही है।

disha-patani-hot-photoshoot-for-maxim

यह पहली बार नहीं है जब दिशा पाटनी किसी हॉट फोटोशूट को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाओं में आई हों ! इससे पहले भी वह काफी बार हॉट फोटोशूट करा चुकी हैं। इसके अतिरिक्त मैक्सिम मैगज़ीन के लिए भी दिशा पाटनी का यह दूसरा हॉट फोटोशूट है।

disha-patani-hot-photoshoot-for-maxim

अपने इस फोटोशूट की बहुत सी तस्वीरें खुद दिशा पाटनी ने भी हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थीं और तभी से यह तस्वीरें पूरे सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी के साथ वायरल हो रही हैं।

disha-patani-hot-photoshoot-for-maxim

इसके अतिरिक्त अपने बॉयफ्रैंड टाइगर श्रॉफ को लेकर भी दिशा अक्सर सुर्ख़ियों में रहती हैं। वह और टाइगर श्रॉफ दोनों काफी लम्बे से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों को पहली बार बेफिक्रा नामक एक म्यूज़िक वीडियो में देखा गया था।

disha-patani-hot-photoshoot-for-maxim

दिशा की अगली फिल्म की बात करें तो बहुत जल्द वह अगले साल बाघी 2 में नज़र आने वाली हैं जिसमें वह अपने बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ के साथ काम करती नज़र आएँगी।

disha-patani-hot-photoshoot-for-maxim

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here