मोदी की राह पे चलकर गुजरात जीतने की कोशिश में राहुल

0
1041
rahul following modit to win gujrat elections

गुजरात चुनाव प्रचार अपने चरम पे हैं और नेता इसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे | चाहे वह मंदिर में मत्था टेकना हो या फिर किसी के साथ सेल्फी लेना | राहुल गांधी जिस तरह हर चुनावी सभा में जुमले फेंक रहे हैं। जिस तरह वे युवती के साथ सेल्फी लेने में नहीं हिचकिचा रहे और जिस तरह वे ढाबों में जाकर व्यंजनों के चटखारे ले रहे हैं और सबसे बड़ा बदलाव ये है कि वो गुजरात के सारे प्रमुख मंदिरों में मत्था टेक रहे हैं। जिस तरह सोशल मीडिया पर जुमलों पर वार पलटवार हो रहा है।

rahul following modit to win gujrat elections

जुमले हो रहे वायरल –

यदि आपको याद है लोकसभा चुनाव का प्रचार अभियान, जिसमें बीजेपी ने बड़े पैमाने पर आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया था और ये अभियान पूरे देश में छा गया था। इसके ठीक उलट कांग्रेस प्रचार अभियान में बुरी तरह पिछड़ गई थी। एंटी इनकम्बेंसी तो कांग्रेस के साथ थी ही, चुनाव में मोदी के जुमलों ने पार्टी को काफी नुकसान पहुंचाया। यही नहीं मोदी के तुलना में कांग्रेस की लीडरशिप कहीं नजर नहीं आ रही थी तो इसकी वजह तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह थे। वो मंझे हुए राजनीतिज्ञ नहीं थे और न ही उन्हें आगे इस दिशा में जाना था। ऊपर से बीजेपी ने जो आक्रामक चुनाव प्रचार अभियान चलाया उससे कांग्रेस का सफाया हो गया। पार्टी बीजेपी को काउंटर नहीं कर पाई लेकिन गुजरात में कांग्रेस उसी राह पर जाती नजर आ रही है। मीडिया की सुर्खियों में कैसे बने रहना है, ये गुर राहुल गांधी या तो खुद सीख गए हैं या फिर अपने उन सलाहकारों के कहने पर आगे बढ़ रहे हैं इसीलिए उनकी हर सभा में कोई न कोई नया जुमला सुनने को मिल रहा है और उसी जुमले को वायरल करने की कोशिश की जा रही है या फिर बीजेपी उसे काउंटर करने की कोशिश कर रही है।

सोचिया मिड में जमकर खर्चा –

ताजा जुमला मशीन में एक तरफ से आलू डालने पर दूसरी तरफ सोना निकलने का है जिसे बीजेपी की आईटी सेल ने शेयर कर दिया लेकिन कांग्रेस समर्थकों ने पूरा वीडियो डालकर उसे काउंटर कर दिया जिसमें वो कह रहे हैं कि ये उनका नहीं मोदी जी का कहना है। इस तरह के जुमले लगभग हर रोज आ रहे हैं और कांग्रेस-बीजेपी के समर्थक सोशल मीडिया पर इसकी जंग लड़ रहे हैं। कभी कांग्रेस आगे निकल रही है तो कभी बीजेपी, लेकिन लड़ाई दिलचस्प होती जा रही है। जिस तरह मोदी ने चाय पर चर्चा की थी उसी तरह कॉफी पर चर्चा की भी तैयारी है। कहीं भी जादूगर से पैसा बनाने को कहते हैं और फिर मोदी पर तंज कसते हैं तो कहीं चाय पीकर सुर्खियों में छा रहे हैं। खेत में जाकर किसानों से मिल रहे हैं और उनके साथ फोटो खिंचवा रहे हैं। बच्चों से भी मिल रहे हैं। गुजराती व्यजंनों का लुत्फ ले रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here