ड्राई फ्रूट की कुल्फी

0
1326
ice cream Of dry fruits

आप सब को ही पता है की आज कल सब को ही रात के वक्त या खाना खाने के बाद कुछ मीठा खाना का मन करता है तो हम आज आप को एक ऐसी रेसिपी के बारे में बताने जा रहे है जिसको की आप रात के खाने के बाद या मेहमान के आने या कोई पार्टी में बना के सर्व कर सकते है .

ice cream  Of dry fruits

ड्राई फ्रूट कुल्फी बनाने लिए जरुरी सामग्री

  • कंडेंस्ड मिल्क : 1 किलो
  • एइवापोरेट मिल्क : 1 किलो
  • क्रीम : 400 ग्राम
  • ब्रेड स्लाइस : 2 पीएस
  • पिस्सी हरी लाल इलायची : एक छोटा चम्मच
  • कटे बादाम : ¼ कप
  • पिस्ते : ¼ कप
  • काजू : ¼ कप
  • पिसा हुआ नारियल : 1 चमच्च

ड्राई फ्रूट कुल्फी बनाने की विधि

सबसे पहले आप सभी मसालों को जितने भी ड्राई फ्रूट को काट कर रख लीजिये, अब आप सब से पहले ब्लेंडर यानि की मिक्सी में कंडेंस्ड मिल्क और एइवापोरेट मिल्क को ब्लेंड कर दीजिये मतलब की मिक्सी चला के दोनों को मिक्स कर दीजिये उसके बाद उसी में अब जो क्रीम और ब्रेड स्लाइस है, उसको भी आप उसी में डाल के मिक्स कर दीजिये ,सब कुछ मिक्स कर दीजिये ताकि बनने के बाद इसका स्वाद बहुत ही लजीज हो, इन सब को मिक्स होने के बाद, अब आप इसमें जितने भी ड्राई फ्रूट है, उनको सब को डाल दे और पिस्सी हुई इलायची को भी डाल दे. अब इन सब को 30 सेकंड के लिए ब्लेंड करे . अब आप इसको  कुल्फी के सांचे में डाल के फ्रीजर में सेट होने के लिए रख दीजिये और आप की स्वादिष्ट ड्राई फ्रूट कुल्फी बन के तैयार है ,अब जब ये कुल्फी जम जाये तब आप इसको किसी को भी अपने दोस्त, मेहमान या किसी भी करीबी को सर्व कर सकते है .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here