यूपी चुनाव : मोदी को बुजुर्ग कहने पर कैलाश विजयवर्गीय का राहुल को पलटवार

0
1057
Kailash Vijayvargiya's reply to Rahul on his elderly comment on Modii

यूपी विधानसभा चुनाव का कल आखिरी दिन हैं और बस कुछ ही दिनों में रिजल्ट आने वाले हैं लेकिन विवादित बयानों और उनका जवाब देने का सिलसिला अभी तक नहीं थम रहा हैं | अभी हाल ही पीएम नरेन्द्र मोदी को बुजुर्ग कहने पर बीजेपी के कद्दावर नेता और मध्यप्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भड़क गए और राहुल को जवाब दिया |

Kailash Vijayvargiya's reply to Rahul on his elderly comment on Modii

क्या राहुल अभी बच्चे हैं –

दरअसल कैलाश विजयवर्गीय ने मंगलवार को एक फोटो ट्वीट किया जिसमें लिखा है कि लोग कहते हैं कि अखिलेश यादव 44 साल के हैं, उनके दो बच्चे हैं और राहुल गांधी 46 के हैं लेकिन अभी भी बच्चे हैं, तस्वीर में राहुल गांधी को चंपक कॉमिक्स पढ़ते हुए दिखाया गया है।

ये कहा था राहुल गाँधी ने –
कांग्रेस के युवराज ने देश के पीएम को अपनी जौनपुर रैली के दौरान बूढा करार दिया था और कहा था की पीएम बूढ़े हो गए हैं और उन्हें यूपी की सत्ता सँभालने के लिए युवाओं को दे देनी चाहिए | यहाँ पर युवाओं से अर्थ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और खुद राहुल गाँधी से हैं |

वैसे ये पहला मौका नहीं है जब कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है, उन्होंने इससे पहले भी एक ट्वीट में कहा था कि राहुल गांधी जी, ताकाझांकी का आरोप मत लगाओ, अगर कोई दिन किसी ने वास्तव में ताकाझांकी शुरू कर दी तो बार-बार विदेश जाना भूल जाओगे।

विवादित ट्वीट के लिए लोकप्रिय विजयवर्गीय –

कैलाश विजयवर्गीय अपने विवादित बयानों और ट्वीटस को लेकर अकसर चर्चा में रहते हैं | वो कई बार शाहरूख खान और आमिर खान पर विवादित ट्वीट कर चुके हैं। कई बार तो उन्होंने माफी भी मांगी है।

कैलाश विजयवर्गीय ने फेसबकु पोस्ट पर लिखा है कि अब बारी देश की ‘काबिल’ जनता की है. जो ‘काबिल’ है, उसका हक कोई बेईमान ‘रईस’ न छीन पाए।

जाहिर हैं इस बार का यूपी चुनाव और प्रचार विवादित बयानों की भेंट चढ़ गया | अखिलेश यादव , राहुल गाँधी , योगी आदित्यनाथ , मायावती और यहाँ तक देश के पीएम नरेन्द्र मोदी भी अपने बयानों को लेकर खूब सुर्ख़ियों में रहे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here