भरूच में बोले मोदी , केवल विकास ही हमारा मन्त्र

0
719

अपनी गुजरात रैलियों के क्रम में देश के पीएम आज भरूच पहुचे जहाँ उन्होंने कांग्रेस की जमकर खिचाई की और कहा की हमारा मन्त्र केवल विकास हैं जिसे कांग्रेस इस सफल नहीं होने देना चाहती | इसके अलावा गुजरात में आई बाढ़ की चर्चा करते हुए कहा की जब बनासकाठा में बाढ़ आई थी कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता बैंगलोर में आराम कर रहे थे और उन्हें देश की कोई फिकर नहीं थी |

इसके अलावा मोदी ने यूपी का जिक्र करते हुए कहा की यूपी की जनता को कांग्रेस के इरादे पता थे इसीलिए वहां से कांग्रेस का सफाया कर दिया | पीएम ने भरूच की जनता से कहा की कांग्रेस के शासनकाल में आये दिन यहाँ कर्फ्यू लगा रहता था लेकिन हमने इसे बदला |

pm-modi_240x180_51511763419

विकास में भरूच का नाम आता हैं शीर्ष में –

मोदी ने कहा कि हमारा एक ही मंत्र है विकास और सिर्फ विकास। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने दशकों तक राज किया, यहां से कांग्रेस के शीर्ष नेता आते हैं, लेकिन हमने देखा कि वहां निकाय चुनाव में क्या हुआ, कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया, उत्तर प्रदेश कांग्रेस को बेहतर जानता है और गुजरात भी कांग्रेस को अच्छी तरह से जानता है। पीएम मोदी ने कहा कि भरूच और कच्छ में मुस्लिम की आबादी सबसे अधिक है, अगर आप इन जिलों को देखें तो आपको पता चलेगा कि भाजपा सरकार के दौरान यहां कितना तेजी से विकास हुआ है, दोनों ही शहरों का विकास के नाम पर स्थान सबसे उपर आता है।

कांग्रेस के समय यहाँ हमेशा रहता था कर्फ्यू –

मेरी कांग्रेस की राजनीति से सिर्फ एक ही दिक्कत है, इन लोगों ने हमारा सिर्फ और सिर्फ इसलिए विरोध किया क्योंकि उन्हें हमारा विरोध करना था। इन लोगों ने बुलेट ट्रेन का विरोध किया, क्योंकि ये लोग इसकी शुरुआत नहीं कर सके और इसकी वजह से यह हमपर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। आपको याद होगा जब कांग्रेस का यहां शासन था तो भरूच में कर्फ्यू और हिंसा आम बात थी। लेकिन भाजपा ने यह बदला है, यह बदलाव ना सिर्फ भरूच बल्कि पूरे गुजरात में आया है।

आपको बता दे की रविवार को पीएम मधि भरूच पहुचे जहाँ उन्होंने जनता को संबोधित किया और कांग्रेस की जमकर खिचाई की | गुजरात चुनाव से पहले पीएम मोदी की अग्भ्ग 30 रैलियां होनी हैं और इसके अलावा सभी केन्द्रीय मंत्री भी चुनाव जीतने के लिए गुजरात निकल चुके हैं और जमकर प्रचार कर रहे हैं | इस समय गुजरात सभी दिग्गज नेताओं का हब बना हुआ हैं जहाँ पीएम समेत राजनाथ सिंह , अमित शाह , अरुण जेटली , और कांग्रेस के कई नेता जैसे की राहुल गाँधी और अशोक गहलोत शामिल हैं |

Previous articleबीजेपी की लाठी पकड़कर गुजरात जीतेगे राहुल
Next articleयूपी निकाय चुनाव , साख बचाने में सफल रही बीजेपी , मिली बहुमत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here