कैच छोड़ने पर हार्दिक पंड्या ने मयंक मारकंडे को दी गाली ! यहाँ देखें वीडियो

0
2020

जैसा कि आप जानते हैं कल आईपीएल में दो मैच खेले गये और दोनों ही मैचों में दर्शकों को टीमों के बीच एक कांटे की टक्कर देखने को मिली और यही इंडियन प्रीमियर लीग की ख़ासियत भी है. आईपीएल में बहुत ही कम ऐसे मैच होते हैं जहाँ मुकाबला एक तरफ़ा रहता है. खासकर इस साल के आईपीएल में लगातार एक से बढ़कर एक शानदार मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. कल के पहले मैच की ही बात करते हैं तो कल के पहले मैच में दिनेश कार्तिक की कोलकाता नाइट राइडर्स और रोहित शर्मा की मुंबई इंडियन के बीच एक कांटे की टक्कर देखने को मिली. आखिरी ओवर तक
दोनों ही टीमों के बीच जीत के लिए संघर्ष चलता रहा जिसमें अंत में मुंबई इंडियन विजय रही.

इस मैच में कुछ ऐसा भी हुआ जोकि वाकिये देखने लायक है. जी हाँ दूसरी पारी में युवा मयंक मारकंडे को हार्दिक पंड्या के ज़ोरदार गुस्से का सामना करना पड़ा ! दरअसल कल कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी के 6वें ओवर में युवा मारकंडे ने हार्दिक पंड्या की गेंद पर रोबिन उथप्पा का एक आसान सा कैच छोड़ दिया. 6वें ओवर की दूसरी गेंद पर हार्दिक पंड्या ने  रोबिन उथप्पा को एक शोर्ट बॉल डाली जिसको पुल करने के चक्कर में रोबिन उथप्पा मयंक मारकंडे के हाथों में कैच थमा बैठे परन्तु मयंक इस आसान से कैच को पकड़ने में असफल रहे और इसी के चलते मयंक को हार्दिक के कड़े गुस्से का सामना करना पड़ा. यह कैच कुछ ख़ास मुश्किल भी नहीं था और शायद यही कारण था कि हार्दिक पंड्या मयंक मारकंडे पर इतना ज़्यादा गुस्सा हो गये. इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है जोकि आप नीचे देख सकते हैं-

जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं हार्दिक पंड्या बहुत ही ज़्यादा गुस्से में नज़र आ रहे हैं और ऐसा लग भी रहा है कि इस दौरान उन्होंने अपने मुह से कुछ अपशब्द भी कह दिए हैं. आपको बता दें कि जब रोबिन उथप्पा का यह कैच छुटा तब वह 4 रनों पर खेल रहे थे और इस कैच के छुटने के बाद उन्होंने एक शानदार पचासा जड़ डाला. वो तो अच्छा हुआ कि पचास रन मारने के बाद रोबिन उथप्पा आउट गये नहीं तो निश्चय मुंबई को इस कैच का मूल्य एक हार के साथ चुकाना पड़ता और यदि मुंबई यह मैच हार जाती तो उनके प्लेऑफ का सफ़र तक़रीबन कल ही खत्म हो जाता !

कोलकाता नाइट राइडर्स को हराने के बाद, रोहित शर्मा की मुंबई अभी भी टूर्नामेंट में कायम है. अब टीम यही चाहेगी की इस मैच की तरह आने वाले मैच में भी अच्छा प्रदर्शन किया जाए. वहीं दूसरी ओर यह मैच हारने के बाद
कोलकाता नाइट राइडर्स की मुश्किलें भी बढती नज़र आ रही हैं. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए निश्चय ही टीम को अब आने वाले मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here