तो इस कारण काबिल की रिलीज डेट आगे नहीं बढ़ा रहे राकेश रोशन

0
670

काबिल और रईस दोनों बड़े सुपर स्टार्स की फ़िल्में हैं और दोनों की कहानी भी अलग हैं | रईस में एक ऐसे आदमी की कहानी हैं जो माफिया हैं तो वही काबिल में एक ऐसे आदमी की कहानी हैं जो अपने बीवी के मौत का बदला लेने में अमादा हैं | दोनों एक ही तारिख को रिलीज हो रही हैं लेकिन इसकी रिलीज डेट आगे ना बढ़ने के बारे में फिल्म के डायरेक्टर राकेश रोशन ने ये बजह बताई |

Rakesh Roshan not moving the release date of Kaabil due to

क्योकि मैं वहमी हूँ –

 राकेश रोशन ने कहा की एक बार शाहरुख खान ने मुझे यह कहा था कि मुझे काबिल की रिलीजिंग डेट आगे बढा लेनी चाहिए तो मैंने उनसे कहा था कि मैं यह नहीं कर सकता क्योंकि मैं वहमी हूं। फिल्म किंग अंकल के समय मैंने अपनी फिल्म की रिलीज़िंग डेट आगे बढाई थी और मेरी फिल्म फ्लॉप हो गयी। उसके बाद मैं कभी भी अपनी फिल्म की डेट के साथ छेड़-छाड़ नहीं करता।”

यहां तक कि ऋतिक की पहली फिल्म ‘कहो न प्यार है’ के वक्त भी मुझे कई लोगों ने यह कहा था कि मैं फिल्म आगे बढ़ा लूं क्योंकि मुझसे पहले आमिर की मेला रिलीज हुई थी और मेरे बाद शाहरुख खान की फिर भी दिल है हिंदुस्तानी रिलीज हो रही थी। कई डिस्ट्रीब्यूटर्स ने मुझे कहा था कि मैं 14 जनवरी को न आयूं लेकिन मैंने उनकी नहीं सुनी। फिल्म को मैंने 14 जनवरी को ही रिलीज किया और फिल्म हिट हुई। जब ऋतिक का लांच था तब मैंने इतना बड़ा रिस्क लिया तो अब मैं कैसे अपनी डेट से पीछे हट जाऊं ?

खैर अब 25 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर क्या होगा यह तो आने वाला वक्त ही बतायेगा लेकिन अभी एक बात पक्की हो गयी है कि इन दोनों फिल्मों के क्लैश को कोई नहीं रोक सकता है। वैसे आपको हम अभी यह बता दें कि शाहरुख खान अपनी फिल्म रईस का प्रमोशन करने के लिए सलमान खान के शो बिग बॉस पर भी जायेंगे। तो अब देखना होता हैं किसको इस क्लैश से नुकसान होगा |

Previous articleसपा के झगड़े की असली वजह वंशवाद तो नहीं.
Next articleक्या अमर सिंह को बाहर का रास्ता दिखने से एक हो जाएगी बिखरी सपा ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here