एनसीबी की कस्टडी में रिया चक्रवर्ती एक के बाद एक बड़ा खुलासा कर रही हैं। कुछ दिन पहले ही सबूतों के चलते एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती को ड्रग्स के लेन-देन में हिरासत में लिया था जिसके बाद से लगातार एनसीबी की टीम उनसे पूछताछ में लगी हुई है। पहले तो रिया का कहना था कि वह किसी भी प्रकार के ड्रग्स नहीं करती हैं लेकिन आगे चलकर जब एनसीबी को रिया के खिलाफ सबूत मिले तो रिया चक्रवर्ती को यह कबूलना पड़ा कि वह ड्रग्स का सेवन करती हैं। अब हाल ही में हुई पूछताछ में रिया ने एक और बड़ा खुलासा किया है। एनसीबी की पूछताछ के दौरान रिया ने कुछ बड़े बॉलीवुड सितारों के नाम दिये हैं जिनके साथ वह ड्रग्स ले चुकी हैं और आपको जानकार हैरानी होगी कि इनमें सारा अली खान और रकुल प्रीत भी शामिल हैं।
रिया चक्रवर्ती ने अपने ब्यान में बताया कि वह, सुशांत और सारा तीनों साथ में ड्रग्स किया करते थे। रिया ने यह भी बताया कि वह रकुल प्रीत के साथ पिछले दो सालों से ड्रग्स ले रही थीऔर मशहूर फ़ैशन डिज़ाइनर सिमोन भी अक्सर उनके साथ ड्रग्स लिया करती थी। ये सारे नाम निश्चित तौर पर चौंकने वाले हैं और खासकर सारा अली खान और रकुल प्रीत का नाम सुनकर तो तमाम दर्शक काफी हैरान हैं। अब जल्द ही एनसीबी सारा अली खान और रकुल प्रीत दोनों को ही पूछताछ के लिए समन भेजेगी और दोनों को ही पूछताछ के लिए हाज़िर होना पड़ेगा। ऐसे में सारा अली खान और रकुल प्रीत दोनों से पूछताछ के दौरान और भी बड़े खुलासे देखने को मिल सकते हैं। सुशांत सुसाइड केस से शुरू हुआ यह मामला अब बॉलीवुड में ड्रग्स पैडलिंग तक जा पहुंचा है और निश्चित तौर पर इससे संबंधित आगे भी बड़े खुलासे देखने को मिल सकते हैं।