एक भी नेशनल अवार्ड ना मिलने पर क्या बोले शाहरुख़ ?

0
925

शाहरुख़ खान सिनेमा जगत का एक ऐसा नाम है जो की अपने शानदार अभिनय के लिए जाने जाता है | चाहे रोमांस हो या फिर एक्शन या फिर कॉमेडी शाहरुख़ खान हर एक रोल को यादगार बना देते है जसके लिए उन्हें ढेरो अवार्ड्स से नवाजा गया है जिसमे कई सारे फिल्मफेयर भी शामिल हैं लेकिन अभी तक शाहरुख़ खान को एक भी नेशनल अवार्ड नहीं मिला है जिसका बारे में शाहरुख़ ने बात की |

Shahrukh also spoke on not getting a National Award

जब शाहरुख़ से पूछा गया की उन्हें अभी तक कोई नेशनल अवार्ड क्यूं नहीं मिला तो इस बारे में शाहरुख़ ने कहा की “ मुझे लगता है की अभी तक मैंने ऐसी परफॉरमेंस नहीं दी जिसके लिए मुझे यह सम्मान मिले ” बात को आगे बढाते हुए शाहरुख़ ने कहा की मैं अवार्ड जीतने के लिए एक्टिंग नहीं करता और मुझे यह अवार्ड नहीं मिला सका ये अर्थ नहीं है की मैं इसके लायक नहीं हूँ | शाहरुख़ ने ये बात एक इवेंट के दौरान कही जब वो एक नए अवार्ड फंक्शन के शुरु होने से पहले उसकी लौन्चिंग कर रहे थे | शाहरुख़ ने ये भी कहा की आज के समय में अवार्ड्स की संख्या बहुत ज्यादा हो गई है और सब कुछ टेलीविज़न की टीआरपी का खेल है | शाहरुख़ खान का मुंबई स्थित घर अवार्ड्स से भरा हुआ हैं जिसमे केवल नेशनल अवार्ड की कमी दिखाई देती है |

आपको बता दे की एक नया अवार्ड फंक्शन शुरू होने जा रहा हैं जिसका नाम है “ इंडियन अकादमी ” जो की अमेरिका में होगा और इसमें बॉलीवुड , हॉलीवुड और टालीवुड को मिलाकर पुरूस्कार दिए जाएगे | इसमें सभी बॉलीवुड सितारों को न्यौता दिया जाएगा और कुछ विदेशी कलाकार भी शामिल होंगे | यह इस अवार्ड फंक्शन का पहला सीजन होगा और वो भी अमेरिका में | तो देखना दिलचस्प होगा की यह आम जनता के बीच कितना लोकप्रिय होता है और टीवी के लिए कितनी टीआरपी लेकर के आता हैं |

Previous articleतुर्की में रूस के राजदूत की गोली मारकर हत्या की गयी. हमलावर ने सरिया के लिये लगाये नारें.
Next articleतैमूर की वापसी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here