मकाऊ ओपन : सिंधु की निगाह एक और खिताब पर

0
1022

इस समय शानदार फॉर्म में चल रहीं भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी. वी. सिंधु का अगला लक्ष्य मंगलवार से शुरू हो रहे मकाऊ ओपन में अपने खिताब को बचाने का होगा। सिंधु 120,000 डालर ईनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट की मौजूदा विजेता हैं।

रियो ओलम्पिक में भारत को रजत पदक दिलाने वाली सिंधु चीन की युई हान के खिलाफ बुधवार से मकाऊ ओपन में अपने अभियान का आगाज करेंगी। सिंधु को रविवार को हांगकांग ओपन के फाइनल में हार झेलनी पड़ी।

मकाऊ ओपन सिंधु की निगाह एक और खिताब पर (Sports)

घुटने की चोट से उबर कर वापसी करने वाली पूर्व सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त सायना नेहवाल भी इस टूर्नामेंट में खेलती नजर आएंगी। सायना ने भी हांगकांग ओपन में हिस्सा लिया था। जहां वह क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय कर पाईं। सायना का इस टूर्नामेंट में पहला मुकाबला इंडोनेशिया की हना रामादिनी से होगा।

इस टूर्नामेंट में एक रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। मकाऊ ओपन में सिंधु और सायना आमने-सामने हो सकती हैं। अगर यह दोनों लगातार जीत हासिल करती हैं तो रविवार को यह दोनों आपस में भिड़ेंगी।

Previous articleपुराने वाहन जब्त करें, रखने की जगह तलाशें : एनजीटी
Next articleकॉटन के कुर्ते फैशन और कंफर्ट दोनों का रखें खास ख्याल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here