मैच के बाद हैदराबाद के युवा खिलाडियों के साथ धोनी का यह वीडिओ हुआ वायरल

0
2286

आईपीएल इस समय दूसरे पड़ाव पर पहुँच चुका है। सारी टीमें अपने-अपने आधे मैच खेल चुकी हैं और अब प्लेऑफ तक पहुँचने की कड़ी चुनौती सभी टीमों के सामने है। अभी तक आईपीएल के लगभग सारे ही मैच बेहद रोमांचक हुए हैं लेकिन अब आने वाले मैच निश्चित तौर पर और भी ज़्यादा रोमांचक होने वाले हैं क्यूंकी आने वाले कुछ हफ्तों में ही पता चलेगा कि कौन सी टीमें आगे प्लेऑफ के लिए कुयलीफ़ी करेंगी। कल के मैच की बात करें तो कल धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सनराइज़र्स हैदराबाद को शिकस्त दी। शानदार बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी के लिए रवीन्द्र जडेजा को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया। मैच खत्म होने के बाद सोश्ल मीडिया पर महेंद्र सिंह धोनी का एक वीडियो सामने आया जिसमें वह हमेशा के तरह दूसरी टीम के युवाओं के साथ बातचीत करते नज़र आए। इस वीडियो में धोनी हैदराबाद के नटराजन, खलील अहमद, प्रियम गर्ग और कुछ अन्य युवा खिलाड़ियों के साथ बातचीत करते नज़र आए। एमएस धोनी का यह वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं एमएस धोनी हैदराबाद के युवा खिलाड़ियों के साथ अपना अनुभव सांझा करते नज़र आ रहे हैं। यह वीडियो कुछ घंटे पहले ही चन्नई सुपर किंग्स के आधिकारिक यूट्यूब चैनल से सामने आया है। धोनी को अक्सर हर मैच के बाद ऐसे ही विपक्षी टीम के युवा खिलाड़ियों के साथ बातचीत करते देखा जाता है। धोनी भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े दिग्गजों में से एक हैं और उनसे सीखना निश्चित तौर पर हर युवा खिलाड़ी के लिए एक शानदार अनुभव है। आईपीएल में आज के मैच की बात करें तो आज दिल्ली कपिटल्स के सामने राजस्थान रॉयल्स की बड़ी चौनती होने वाली है और दर्शकों को भी एक शानदार टक्कर की पूरी उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here