बालिका वधू की सुगना अब दिखती है इतनी हॉट और आकर्षक फिगर वाली तस्वीरें देखकर आपका भी दिल आ जाएगा

0
3533
sugna of balika vadhu looks too hot now

बॉलीवुड की इस चमकती दुनिया के अंदर एक से एक सुंदर और आकर्षक फिगर वाली अदाकारा जन्म ले रही है जो अपनी अदाओं के दम पर दर्शकों का दिल जीत रही है लेकिन इसी के साथ बात की जाए तो आम लोगों का क्रेज केवल बॉलीवुड पर ही नहीं आता है बल्कि बॉलीवुड के अलावा घर पर बैठ कर देखे जाने वाले सीरियल में भी आता है अगर इन सीरियल्स की बात करें तो इन में काम करने वाली एक्ट्रेस के जलवे भी किसी महान हस्ती से कम नहीं होते हैं सीरियल में रहने घुमने और फिरने से लेकर पहनने-ओढ़ने तक की लाइफ स्टाइल को देख आप भी इनके दीवाने हो जाएंगे इन छोटे पर्दे पर काम करने वाली सीरियल की एक्ट्रेस ने आज अपने लुक एवं बोल्डनेस की वजह से बड़ी बड़ी एक्ट्रेस को भी पीछे छोड़ दिया है आज हम आपको कलर्स के चैनल पर प्रसारित होने वाले सबसे ज्यादा प्रसिद्ध होने वाले सीरियल बालिका वधू की एक कलाकार के बारे में बताने जा रहे.

बलिका वधु

यदि आप सीरियल्स के शौकीन हैं तो आपने इस मशहूर धारावाहिक सीरियल बालिका वधू के बारे में तो सुना ही होगा इस सीरियल ने लगभग 9 सालों तक धारावाहिक सिनेमा पर राज किया और भारतीय एवं राजस्थानी संस्कृति की झलक दिखला ते हुए अपनी एक अहम पहचान बनाई हालांकि आज यह शो बंद हो चुका है लेकिन अब भी इस शो को बरसों से याद किया जा रहा है एवं आज भी कई चैनलों पर इस शो को प्रसारित किया जाता है क्योंकि इस शो को चाहने वालों का जुनून आज भी खत्म नहीं हुआ है और आज भी वह इस शो को फिर से दोहरा कर देखते हैं इस बात में कोई दो राय नहीं है कि बालिका वधू में 9 साल तक अपनी कलाकार प्रदर्शन करने वाले सभी बाल कलाकार आज बड़े हो चुके हैं और अपने अपने करियर में अपना अहम योगदान दे रहे हैं.

आज हम एक ऐसे ही बाल कलाकार के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने 9 साल तक इस धारावाहिक शो में अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों का मनोरंजन किया है और यदि उस अदाकारों को आज आप देखेंगे तो उनसे आप नजरें नहीं हटा पाएंगे और आपको इस बात पर विश्वास नहीं होगा कि यह वही अदाकारा है जो पहले कुछ इस तरह से दिखती थी.

हालांकि इस सीरियल की बात करें तो बालिका वधू सीरियल के किरदारों मैं प्रमुख रूप से मौजूद किरदार थे अविका गौर प्रत्यूषा बनर्जी शशांक व्यास और स्मृति जा एवं इन कलाकारों ने अपने खास किरदार जैसे कि आनंदी जगिया और उसकी ननंद सुगना के रूप में दर्शकों के लिए खूब यादव बटोरी है लेकिन इन सब में आज हम जिस केदार की बात करने जा रहे हैं वह और कोई नहीं बल्कि जगिया की बहन और आनंदी की ननद का किरदार निभाने वाली सुगना है

यह वही सुनना है जो दादीसा की एक ही फटकार में पूरी तरह से कांप जाती थी और पूरी तरह से मासूम से दिखाई देती थी लेकिन हाल ही में इस अदाकारा ने अपनी बोल्डनेस और आकर्षक लुक की वजह से सुर्खियां बटोर ली है हालांकि बालिका वधू धारावाहिक में सुगना का चरित्र काफी शांत तरह का बताया गया है जिसमें वह अपने प्रेमी प्रताप से विवाह करने वाली ही होती है कि उसके पति का देहांत हो जाता है और वह अपना पूरा जीवन एक विधवा की तरह दुखी रूप से व्यतीत करने लगती है और साथ ही उसकी दादी की पुरानी सोच की वजह से भी वह खूब परेशान रहती है एक बेहद दुख भरी पहचान बनाने के पश्चात आज फिर से सुगना एक नए अवतार में सबके सामने आई है और इस अवतार को देखकर हर किसी की आंखें धोखा खा सकती वाली इन तस्वीरों को देखकर आप भी देख सकते हैं कि इस कलाकारों में अब कितना बदलाव आ गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here