यूपी चुनाव :वरुण गाँधी भी हुए भाजपा के स्टार प्रचारकों में शामिल

0
1049
Varun Gandhi included in BJPs star campaigners

देश के सबसे बड़े चुनावी रण यूपी में हर कोई अपना पूरा जोर लगाना चाहता हैं और कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता , चाहे वह सपा हो या बसपा या फिर केंद्र में काबिज भाजपा सरकार | इस तर्ज पे जहाँ बीजेपी ने अपनी पहली स्टार प्रचारको की लिस्ट में केन्द्रीय मंत्री मेनका गाँधी के बेटे और सांसद वरुण गाँधी का नाम दूर रखा था लेकिन अब बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने उन्हें स्टार प्रचारको की लिस्ट में शामिल करते हुए यूपी में चुनावी सरगर्मी को तेज कर दिया हैं | भाजपा ने तीसरे और चौथे चरण के चुनाव प्रचार के लिए जो लिस्ट जारी की है उसमें वरुण गांधी का नाम शामिल है। वरुण गांधी का नाम इस लिस्ट में 39वें स्थान पर रखा गया है, पार्टी की ओर से कुल 40 लोगों का नाम जारी किया गया है। भाजपा ने जो स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है उसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के अलावा कानपुर से भाजपा के सांसद और वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी भी शामिल हैं।

Varun Gandhi included in BJPs star campaigners

स्टार प्रचारको में कोई मुख्यमंत्री तो कोई कलाकार –

बीजेपी यूपी में अपनी सत्ता ज़माने के लिए इस कदर जोर लगा रही हैं की उसने दुसरे राज्य के मुख्यमंत्री को भी इस लिस्ट में शामिल किया हैं जिसमे राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे तो वही पिछले 10 साल से मध्यप्रदेश में शासन करने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हैं | इसके अलावा केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह , वित्त मंत्री अरुण जेटली , उमा भारती , स्मृति इरानी , नितिन गडकरी , ऊर्जा मंत्री पियूष गोयल वीके सिंह और मुख्तार अब्बास नकवी जैसे धुरंधर नेता हैं | इसके अलावा अभिनेत्री और मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी, कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, को भी शामिल किया गया हैं , और जाहिर हैं की इनकी फैन फालोविंग काफी ज्यादा हैं | इसके अलावा दिग्गज नेता ओम माथुर और अभी हाल ही में प्रियंका गाँधी पे दिए विवादित बयान को लेकर चर्चा में रहे विनय कटियार भी शामिल हैं |
अब देखना ये होगा की केन्द्रीय मंत्री , प्रधानमन्त्री और कलाकरों समेत ये स्टार प्रचारको की लिस्ट बीजेपी के लिए कितने वोट जुटाती हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here