विवो v7+ भारत में लांच , 24 मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा , जाने और का क्या हैं

0
1653

कैमरा और म्यूजिक के लिए मशहूर फ़ोन विवो हमेशा कुछ नये प्रयोग करता हैं | विवो v 5 मूनलाइट के की अपार सफलता के बाद विवो ने एक बार फिर कैमरे का सहारा लेते हुए vivo v 7+ लांच किया हैं जिसमे 24 मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा हैं | यह गुरूवार के दिन मुंबई में एक इवेंट के दौरान लांच हुआ |

vivi v7 launched in india

सबसे बढ़ी खासियत कैमरा –

कैमरे की बात करें तो Vivo V7+ हैंडसेट 24 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ आएगा। यह एफ/2.0 अपर्चर वाला लेंस है और सेल्फी सॉफ्ट लाइट के साथ आता है। इसका रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। एफ/2.0 अपर्चर वाले इस लेंस के साथ डुअल एलईडी फ्लैश दिया गया है।

vivi v7 launched in india

स्टोरेज

स्टोरेज के मामले में भी इस बार विवो ने नए प्रयोग करते हुए इसमें 64 जीबी तक का स्टोरेज रखा हैं और जरूरत पड़ने पर आप इसे 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं |

कनेक्टिविटी –

वीवो वी7+ के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और एफएम रेडियो शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं।

vivi v7 launched in india

डिस्प्ले –

इसमें 5.99 इंच का एचडी (720×1440 पिक्सल) आईपीएस इनसेल डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। स्क्रीन 2.5डी कर्व्ड ग्लास वाला है जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन मौज़ूद है। यह फ़ोन गोल्ड , मैट ब्लैक और रोज गोल्ड कलर में बाज़ार में उपलब्ध होगा |

रैम –

स्मार्टफोन में क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं। और यह एंड्राइड के नूगा वर्जन 7.1 पर आधारित हैं और इसमें ओएस 3.2 भी काम करेगा |

कीमत और उपलब्धता –

कीमत की बात करे तो इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी हैं और फिलहाल यह ऑनलाइन मिल रहा हैं और इसकी कीमत 21190 रुपये रखी गई हैं | यह फ्लिप्कार्ट और अमेज़न में आपको आसानी से उपलब्ध हो जाएगा |

Previous articleआईफोन 8 और आइफोन 8 प्लस लांच जानिये कबसे मिलेगा और क्या हैं फीचर्स
Next articleअमरनाथ हमले मास्टरमाइंड अबु इस्माइल मारा गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here