मेरठ में युवक की हत्या के बाद अमित शाह का रोड शो रद्द , भाजपाइयो का विरोध

0
754

यूपी में अपनी सरकार ज़माने के इरादे से अमित शाह की रैली आज पे कुछ कारणों की वजह से स्थगित हो गई | दरअसल, देर रात ब्रह्मपुरी थाना इलाके के शारदा रोड पर हुई लूट और हत्या के बाद भाजपाइयों का जोरदार विरोध हुआ। उसके बाद भाजपाइयों ने जिला प्रसाशन के सहयोग से शारदा रोड पर होने वाला रोड शो को रद्द कर दिया। वहीं, अमित शाह का रोड शो रद्द होने के बाद पीड़ित परिवार वालों से मिलने न पहुंचने पर लोगों ने भाजपाईयों का जमकर विरोध किया।

After killing of youth in Meerut roadshow  of Amit Shah cancelled

ये था बीजेपी अध्यक्ष का प्लान –

वहीं, पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार, अमित शाह पुरानी दिल्ली चुंगी से पैदल ही शारदा रोड, कबाड़ी बाजार, अनाज मंडी, सर्राफा बाजार और वैली बाजार में व्यापारियों के बीच संपर्क करते हुए संवाद करते। करीब दो घंटे के इस कार्यक्रम के बाद शाह दिल्ली रोड स्थित होटल कंट्री इन चले जाते और वहां तीन घंटे बिताने के बाद हवाई पट्टी के लिए रवाना होते। हालांक‌ि, मेरठ की ब्रह्मपुरी कालोनी में देर शाम सरेआम गोलीबारी से माहोल बिगड़ गया, जिससे शाह के दौरे में बदलाव किया गया। वहीं, इस गोलीबारी के चलते एक युवक की मौत भी हो गई थी

बता दें कि व्यापारी सुशील वर्मा के भाई ने बताया क‌ि भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने उनके घर पर आकर बताया था क‌ि अमित शाह पीड़ित परिवार के लोगों से मिलेंगे। हालांकि, अमित शाह ने मेरठ के कबाड़ी बाजार तिराहे से भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे। इतना ही नहीं शाह ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए सपा और बसपा पर जमकर निशाना भी साधा।

जाहिर हैं अमित शाह आज मेरठ की तंग गलियों में बीजेपी के लिए वोट मागने जाने वाले थे लेकिन युवक की हत्या के कारण वो नहीं जा सके | यूपी में बीजेपी के पास समस्यायों की कमी नहीं हैं जहाँ एक तरफ उनके पार्टी के लोगों ने दल्बद्लुओ को टिकट देने से उनके खिलाफ मोर्चा खोला तो वही बीजेपी से गठ्बंधित पार्टी अपना दल की अनुप्रिया भी वनारसी क्षेत्र की सीट को लेकर उनसे नाराज चल रही हैं |

Previous articleकांग्रेस को मिली अमेठी व रायबरेली की अधिकांश सीटें.इससे हो सकता हैं सपा का नुक्सान.
Next articleअपने अनोखे अंदाज़ में रैंप पर उतरीं प्रीती ज़िंटा, देखें तस्वीरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here