मोदी के “ स्कैम ” के जवाब में अखिलेश और राहुल का पलटवार

0
1152
Rahul Gandhi and Akhilesh press conference together fiercely attacked BJP

यूपी में जैसे जैसे चुनाव पास आ रहे हैं वैसे वैसे बयानों की सरगर्मी बढ़ती जा रही हैं और हर एक नेता एक दूसरे के बयानों का जवाब देने से नहीं चूक रहे हैं | अभी हाल ही में पीएम मोदी ने अपनी मेरठ की रैली में यूपी की सरकार को SCAM बता डाला तो वही उसका पलटवार करते हुए अखिलेश और राहुल ने भी पीएम मोदी को जवाब दिया हैं |

Akhilesh and Rahul counterattack against Modis scam comment

अखिलेश ने ये बताया स्कैम का मतलब –

अखिलेश ने यूपी के औरैया में आयोजित सपा की रैली में कहा कि देश को वाकई SCAM से बचाना है। A और M से जिनके नाम आते हैं, उनसे बचाना है। देश को अमित शाह और मोदी से बचाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि पीएम बनने के लिए उन्होंने राजनीतिक पलायन किया है। वो गुजरात से शायद पीएम नहीं बन सकते थे।
राहुल का ये आया जवाब –

प्रधानमन्त्री के स्कैम शब्द के जावाब में कांग्रेस के युवराज ने पलटवार करते करते हुए स्कैम का मतलब बताया और कहा की स्कैम में s का अर्थ हैं सर्विस यानी की सेवा और c का अर्हता हैं करेज यानी की साहस और a का अर्थ हैं एबिलिटी यानी की योग्यता और m का अर्थ हैं मोडेस्टी यानी की विनम्रता |

जब से मोदी ने स्कैम शब्द का इस्तेमाल किया हैं तब से खूब चर्चा में हैं | तो वही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रवक्ता टाम वडक्कन ने इस मतलब बताते हुए कहा की एस से सत्ता भोगी, सी से कपटी ढोंगी, ए से अमित शाह और एम से मोदी. यानी सत्ता भोगी, कपटी ढोंगी, अमित शाह और मोदी और उन्होंने पीएम की भाषा में भी सवाल उठाया |

ये कहा था नरेन्द्र मोदी ने –

मोदी ने कहा था कि SCAM के खिलाफ बीजेपी की लड़ाई है। SCAM का मतलब है S- समाजवादी पार्टी, C- कांग्रेस, A- अखिलेश, M- मायावती। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी लड़ाई इस SCAM के साथ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी की अखिलेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि SCAM के खेल को आपको समझना होगा। तभी यूपी का विकास संभव हो सकता हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here