नोटबंदी ने बढ़ाई आमिर की चिंता

0
758

आमिर खान जिन्हें बॉलीवुड में एक ऐसे हीरो के तौर पे जाना जाता हैं जो की सबसे कम फ़िल्में करते हैं लगभग साल में एक या फिर दो साल में एक , लेकिन जब उनकी फिल्म आती हैं तो धूम ही मचाती हैं लेकिन इस बार आमिर कुछ चिंता में हैं |

आमिर की अगली आने वाली फिल्म दंगल जो की 23 दिसम्बर को सिनेमाघरों में आ रही हैं और आमिर को आशंका हैं की कही नोटबंदी के चलते उनकी फिल्म पे भी बुरा असर ना पड़े |

Amir raised the concern of Notbandi

वैसे आमिर ने अपनी इस फिल्म से पहले इस समस्या के खत्म हो जाने की उम्मीद जताई हैं |

आमिर खान की पिछली फिम पीके ने खूब धमाल मचाया था और जमकर कमाई की थी और धूम ने भी ऐसे ही किया था , ऐसे में आमिर को चिंता करना तो बनता हैं |

आपको बता दे की नोटबंदी के चलते बॉलीवुड में कई सारी फ़िल्में सफल कारोबार नहीं कर पाई और फ्लॉप रही जिनमे सोनाक्षी और जॉन की फ़ोर्स 2 , विद्या की कहानी 2 , तुम बिन 2 , रॉक ऑन 2 जैसी फ़िल्में शामिल हैं , और इन्ही के बीच डिअर जिंदगी का प्रदर्शन ठीक रहा |

इन्ही सभी आकड़ों को देखते हुए आमिर दंगल के लिए चिंतित हैं लेकिन उन्होंने फिल्म के रिलीज से पहले इस समस्या के ख़तम हो जाने की उम्मीद भी जताई हैं

Previous article#RaeesTrailer: रईस के ट्रेलर ने तोड़े सभी रिकॉर्ड.24 घंटों में 20 मिलियन से अधिक लोगों ने देखा.
Next articleनोट बंदी के बाद इन कंपनियों ने निकाली नयी जॉब.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here