मशीन फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज़, अब्बास के बेटे मुस्तफा बॉलीवुड में करने वाले हैं डेब्यू

0
2425
blockbuster movie machine trailer released

यदि आप लंबे समय से अब्बास-मस्तान द्वारा बनाई गई किसी फिल्म को देखने के लिए उत्साहित थे तो हम आपको बता दें कि बहुत जल्द अब्बास-मस्तान की फिल्म मशीन रिलीज़ होने वाली है और इस फिल्म में खुद अब्बास के बेटे मुस्तफा डेब्यू करने वाले हैं। हाल ही में मशीन फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ और का हमारा यह लेख भी मशीन फिल्म के ट्रेलर पर ही आधारित है। मशीन फिल्म से सम्बंधित जानकारी और फिल्म का ट्रेलर देखने के लिए अंत तक पढ़ते रहें यह लेख।

blockbuster movie machine trailer released

मशीन फिल्म का ट्रेलर बहुत ही ज़्यादा शानदार है। अब्बास मस्तान द्वारा बनाई गई यह एक थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म में डेब्यू कर रहे अब्बास के बेटे मुस्तफा बहुत ही शानदार एक्शन करते नज़र आने वाले हैं और फिल्म के ट्रेलर ने उनके एक्शन की पहली झलक दिखा दी है। फिल्म में एक्शन के साथ लव स्टोरी भी देखने को मिलेगी। इस फिल्म में आपको उड़ती हुई गाड़ियां , जलती हुईं मंज़िले सब दिखने वाला है।

फिल्म में मुस्तफा के अपोजिट मशहूर अभिनेत्री कियारा अडवाणी नज़र आने वाली हैं। कियारा बहुत सी बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं और उनकी पिछली फिल्म एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी थी जिसमें लोगों ने उन्हें बेहद पसंद किया था। फिल्म के ट्रेलर में भी मुस्तफा और कियारा की केमिस्ट्री बहुत ही शानदार नज़र आ रही है। ट्रेलर को देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि फिल्म के हर मोड़ पर सस्पेंस देखने को मिलेगा।

फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो मुस्तफा और कियारा के अतिरिक्त रोनित रॉय ,कार्ला डेनिस और ईशान शंकर भी फिल्म में काम करते नज़र आएंगे। अब्बास मस्तान के साथ-साथ पेन प्रोडक्शन इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रही है।
फिल्म की रिलीज़ डेट की बात करें तो फिल्म अगले महीने 17 मार्च को देश के सभी बड़े पर्दों पर रिलीज़ होने वाली है।

यहां देखें फिल्म का ट्रेलर –

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here