गोरी त्वचा पाने के घरेलू उपाय

0
871

आज के टाइम में महिलाएं इस सोच में ज्यादा व्यस्त रहती है कि वह दूसरी महिलाओं से अलग और उनसे ज्यादा खूबसूरत कैसे दिखे । महिलाएं अपनी चेहरे को सुंदर बनाने के लिए बहुत सी कोशिश में लगी रहती हैं और बाजार से बहुत सा कीमती समान खरीदते है और अपने चेहरे पर उसका इस्तेमाल भी करती हैं । ताकि वह औरों से सुंदर दिखाई दें और तो और tv में दिखाए जाने वाले बहुत से कॉस्मेटिक का इस्तेमाल भी करती हैं ।
इस तरह से अपने चेहरे को अट्रैक्टिव दिखाने का प्रयास करती हैं । परंतु यह सब कॉस्मेटिक हमारे चेहरे को कुछ टाइम के लिए ही फायदा देते हैं उसके बाद हो सकता है कि उसका उल्टा रिएक्शन आपके चेहरे पर हो जाए और फिर हम अपने चेहरे की असली सुंदरता को भी खो देते हैं । इसलिए आज हम लेकर आये हैं आपके लिए कुछ घरेलू टिप्स जिससे आपका चेहरा और भी खूबसूरत दिखाई दे और लोग आपके तरफ आकृषित हों।
home remedies for getting fair scin
खूबसूरत गोरी स्किन पाने के टिप्स
1.एक बाल्टी ठंडे या गुनगुने पानी में दो नींबू का रस मिलाकर गर्मियों में कुछ महीने तक नहाने से हमारी चेहरे का रंग निखरने लगता है ।

2.आमला का मुरब्बा रोज खाने से दो-तीन महीने में ही रंग निखरने लगता है ।

3.गाजर का जूस आधा गिलास खाली पेट सुबह लेने से 1 महीने में रंग निखरने लगता है ।

4.पेट को हमेशा ठीक रखें कब्ज ना रहने दें ।

5.अधिक से अधिक पानी पिए और चाय-कॉफी का सेवन ना करें ।

6.रोजाना सुबह-शाम खाना खाने के बाद थोड़ी मात्रा में सौफ खाने से खून साफ होने लगता है और स्किन की रंगत बदल ले लगती है ।

7.यही सब कुछ टिप्स है जो आपके चेहरे के रंग को निखार सकती है बिना कोई अलग से पैसा खर्चा करें और बिना किसी रिस्क उठाये।

Previous articleसफेद बालों को काला करने के घरेलू नुस्खे
Next articleसुंदर और जवान दिखने के उपाय घरेलू नुस्खे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here