बॉलीवुड की बात करें तो इस चकाचौंध भरी दुनिया के तंग गलियों से अक्सर हमें अभिनेत्रियों से जुड़ी खबरें सुनने को मिलती रहती है। ऐसे में इन दिनों एक ऐसी ही खबर सोशल मीडिया पर सामने आई है जो कि बेहद हैरान करने वाली है। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रही है यह खबर एक ऐसी अभिनेत्री से जुड़ा हुआ है। जिसके बारे में ऐसा बताया जाता है कि वह जेल में कैद डॉन की गर्लफ्रेंड भी रह चुकी हैं। तो चलिए आपको बताते हैं इस अभिनेत्री के बारे में और इसके साथ ही साथ उनसे जुडी बेहद ही हैरान करने वाली उस खबर के बारे में
आज से काफी वक्त पहले की बात करें तो बॉलीवुड की इस रंगीन दुनिया के ऊपर भी अंडरवर्ल्ड डॉन सलीम का राज चला करता था। अंडरवर्ल्ड डॉन का उस वक्त बॉलीवुड की इस रंगीन दुनिया में मौजूद प्रोड्यूसर्स के बीच इतना खौफ हुआ करता था कि उसके मात्र एक कॉल से एक पूरा फिल्म के कास्टिंग ही बदल जाती थी। यही वजह है कि उसने प्रोड्यूसर्स के डर का फायदा उठाकर अपनी गर्लफ्रेंड मोनिका बेदी को बॉलीवुड की कई सारी बेहतरीन फिल्मों में काम करने का मौका दिलाया। आपको बता दें कि अंडरवर्ल्ड डॉन से जुड़ी इन सभी बातों का खुलासा हाल के दिनों में ही एस हुसैन जैसी नाम के एक लेखक ने अपने किताब माय नेम इज अबू सलेम में किया है।
अबू सलेम की कथित गर्लफ्रेंड मोनिका बेदी की बात करें तो आपको यह जानकर बेहद हैरानी होगी कि मोनिका बेदी ने अपने कैरियर की शुरुआत छोटे पर्दे पर बतौर एक कलाकार की थी। ऐसा बताया जाता है कि अब तक वह कई सारे फिल्मों में काम कर चुकी है। इन सभी के अलावा और छोटे से लेकर बड़े परदे तक अपने अभिनय का प्रदर्शन लोगों के सामने कर उनके दिलों को जीत चुकी है। 18 जनवरी 1965 में पंजाब के होशियारपुर में जन्मी मोनिका बेदी का नाम पहली बार अबू सलेम के साथ उस वक्त जुड़ा जब उन्हें फर्जी पासपोर्ट बनवाने के मामले में वर्ष 2005 में उन्हें भोपाल के एक जेल में काफी लंबे वक्त तक सजा काटनी पड़ी। लेकिन ऐसा बताया जाता है कि जिस दौरान वह जेल में सजा काट रही थी।उसी दौरान एक बार वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उनके बाथरूम में एक गुप्त कैमरा लगाकर उनके असली MMS बना ली थी
उनसे जुड़ी उस खबर के आने के बाद यह खबर भी लोगों के सामने आई थी कि जेल में रहने के दौरान उन्हें जेल का खाना नहीं दिया जाता था बल्कि उनके लिए फाइव स्टार होटल से खाना मंगवाया जाता था। ऐसा कहा जाता है कि उनके लिए खाने में मंगवाने का इंतजाम उस समय के जेलर पुरुषोत्तम कुमार के द्वारा किया जाता था। पुरुषोत्तम से जुडी ऐसे ही बातें कही जाती थी कि वह मोनिका बेदी का दीवाना हो चुका था और वह उन्हें पाने की हर संभव कोशिश करना चाहता था। जिसके बाद जब इसकी भनक उच्चाधिकारियों को लगी तो उन्होंने उसे निलंबित कर उसके आय से ज्यादा संपत्ति के मामले में गिरफ्तार कर लिया।