बजट 2017 : जेटली की “ पोटली ” से निकली ये प्रमुख चालीस बाते

0
1171
Budget 2017-18 see main things

Here are 10 key points related to the budget 2017

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने साल 2017 का बजट पेश कर दिया हैं और इसमें इंफ्रास्ट्रक्चर पर काफी जोर दिया गया हैं | आइये जानते हैं बजट की प्रमुख बातें एक नजर में –

  • वित्‍त वर्ष 2017-18 में सरकार खर्च करेगी 47 लाख करोड़
  • वित्‍त वर्ष 2016-17 में चालू खाता घाटा कम होकर 3 फीसदी हो गया है।
  • आईएमएफ के मुताबिक पूरी दुनिया की जीडीपी वर्ष 2017 में 4 फीसदी की दर से बढ़ेगी
  • 20 जनवरी, 2017 तक भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 361 बिलियन डॉलर हुआ
  • किसानों की आय अगले पांच साल में दोगुना हो जाएगी, इसके लिए हम प्रतिबद्ध
  • नाबार्ड में कोर बैंकिंग सॉल्‍यूशन को शुरु किया जाएगा, इसके लिए 1900 करोड़ का फंड आवंटित किया 7
  • 9000 करोड़ रुपए का फंड फसल बीमा के लिए आवंटित किया गया
  • 1 करोड़ परिवारों को वर्ष 2019 तक गरीबी रेखा से बाहर निकालने का लक्ष्‍य
  • मनरेगा के लिए 48000 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान
  • – कच्‍चे घरों में रहने वाले 1 करोड़ लोगों को घर दिए जाएंगे
  • वित्‍त वर्ष 2017-18 में किसानों को 10 लाख करोड़ रुपए का लोन दिया जाएगा
  • मनरेगा में काम करने वालों में 55 फीसदी महिलाएं
  • नेशनल हाउसिंग बैंक 20,000 करोड़ रुपए का लोन घर खरीदने के लिए बांटेगा
  • एर्फोडबल हाउसिंग को इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर क्षेत्र का दर्जा दिया जाएगा
  • एम्‍स के दो नए कैंपस गुजरात और झारखंड में खोले जाएंगे
  • पीएम आवास योजना के बजट को 23000 करोड़ किया गया
  • अनूसचित जाति के लिए 52,000 करोड़ रुपए का बजट आवंटित
  • अल्‍पसंख्‍यकों के लिए 4000 करोड़ रुपए का बजट आवंटित
  • वरिष्‍ठ नागरिकों को आधार बेस्‍ड हेल्‍थ कार्ड दिए जाएंगे
  • एलआईसी वरिष्‍ठ नागरिकों के लिए 8 फीसदी रिटर्न वाली पॉलिसी लाएगी
  • रेलवे के लिए 1.31 लाख करोड़ के बजट का प्रावधान, इसमें से 55,000 करोड़ देगी सरकार
  • रेलवे सुरक्षा कोष के लिए 1 लाख करोड़ के बजट का प्रावधान
  • ई-टिकट बुकिंग पर अब सर्विस टैक्‍स नहीं वसूला जाएगा
  • वर्ष 2018 तक सभी ट्रेनों में बॉयो टॉयलेट लग जाएंगे
  • रेलवे वित्‍त वर्ष 2017-18 में 3500 किलोमीटर की नई लाइन बनाएगी।
  • इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर क्षेत्र 3.90 लाख करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया
  • ऑयल क्रूड रिजर्व को उडीसा और राजस्‍थान में स्‍थापित किया जाएगा
  • रेल , सड़क और शिपिंग क्षेत्र के लिए 2,41,387 करोड़ का बजट आवंटित किया गया
  • भारत नेट के तहत वर्ष 2017 तक 1.5 लाख ग्राम पंचायतों तक हाई-स्‍पीड ब्रॉडबैंड को पहुंचाया जाएगा
  • भारत नेट प्रोजेक्‍ट के लिए 10,000 करोड़ का बजट आवंटित किया गया
  • 3 लाख से अधिक नगद कैश लेन-देन नहीं हो पाएगा, सरकार आयकर अधिनियम मे करेगी बदलाव
  • 50 करोड़ टर्न ओवर वाली कंपनियों पर टैक्‍स को 25 फीसदी से बढ़ाकर 30 फीसदी किया गया
  • राजनीतिक पार्टियों 2000 रुपए से ज्‍यादा का चंदा डिजिटल पेमेंट के जरिए ही ले पाएंगी
  • सिर्फ 2000 से कम रुपए का चंदा ही राजनीतिक पार्टियों को नगद में दिया जा सकेगा
  • राजनीतिक चंदा देने के लिए नया बांड लाया जाएगा
  • 2.50 से 5 लाख रुपए सालाना आय वालों पर अब लगेगा 5 फीसदी टैक्‍स
  •  मुख्‍य पोस्‍ट ऑफिस से सीधे पासपोर्ट जारी किए जाएंगे
  • इंजीनियरिंग और मेडिकल की परीक्षा अब एक अलग एजेंसी कराएगी
  • भीम ऐप के जरिए डिजिटल पेमेंट करने पर कैश बैक मिलेगा
  • देश भर में गर्भवती महिलाओं को 6,000 रुपए की मिलेगी मदत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here