बॉलीवुड की तरह ही आज टॉलीवुड भी बहुत नाम कमा चुका है। जिस तरह बॉलीवुड के स्टार देश-दुनिया की स्क्रीन पर राज कर रहे हैं उसी तरह आज टॉलीवुड स्टार्स भी किसी से पीछे नहीं है। एक से बढ़कर एक स्टार साउथ इंडस्ट्री में मौजूद है जो आज अपना एक अलग नाम और पहचान बना चुके हैं। वहीं यदि बात करें साउथ इंडस्ट्री के बाहुबली मतलब प्रभास की तो बाहुबली की सक्सेस के बाद तो हर बच्चे के जुबान पर सिर्फ बाहुबली उर्फ प्रभास का ही नाम छाया रहता है। प्रभास आज बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री की उन बुलंदियों को छू चुके हैं जिन्हें आज तक कोई ना तो छु पाया है और शायद ना ही कोई छू पाएगा। बाहुबली-2 के बाद अब उनकी अपकमिंग फिल्म ‘साहो’ को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखा जा सकता है। हाल ही में ‘साहो’ मूवी की कुछ फोटोस जो लीक हो गए हैं सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही हैं।
दर्शकों की उत्सुकता को बढ़ाने के लिए निर्देशकों ने इस फिल्म की कहानी और लुक्स आदि को बहुत ही सीक्रेट रखा है और यदि प्रभास के स्टारडम को देखा जाए तो यह ठीक भी है। बताया जा रहा है प्रभास इस मूवी में भी धमाकेदार एक्टिंग करने वाले हैं जिससे लोग एक बार फिर से उनके फैन बन जाएंगे।
अब सीक्रेट चाहे जितना भी गहरा हो लेकिन कभी ना कभी तो थोड़ा बहुत सामने आ ही जाता है इसी तरह से दुबई में होने वाली इस फिल्म की शूटिंग के दौरान प्रभास की 2 पिक्चर्स लीक हो गई है जो अब सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहे हैं। इनमें से एक पिक्चर में प्रभास बाइक चलाते हुए नजर आ रहे हैं वह शायद किसी का पीछा कर रहे हैं दुबई के एक खूबसूरत लोकेशन पर उनकी यह पिक्चर्स स्पॉट की गई है।
बताया जा रहा है कि इस फिल्म से एक्ट्रेस एवलिन शर्मा साउथ इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग की शुरुआत करने जा रही हैं। प्रभास के साथ काम करना उनके लिए एक बड़ी अपॉर्चुनिटी से कम नहीं है। प्रभास इस मूवी को शूट करते हुए दुबई के बड़े और फेमस प्लेसेस पर नज़र आएंगे। अब देखना यह है इन दोनों की जोड़ी बड़े पर्दे पर क्या कमाल दिखाती हैं।
वैसे इसमें कोई शक नहीं कि प्रभास की मूवी हो और दर्शक पसंद ना करें प्रभास के नाम से ही आजकल मूवीस चलती है जैसे बाहुबली-2 को ओपनिंग और एंडिंग मिली है उससे कहीं Grand ओपनिंग और एंडिंग प्रभास की इस मूवी को भी मिलेगी। दर्शकों में इस मूवी को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है और जब किसी मूवी की स्टोरी ना पता चले तो उसे लेकर उत्साह दर्शकों के बीच और कहीं अधिक बढ़ जाता है। ऐसे में दर्शकों को इंतजार रहता है मूवी के रिलीज़ का अब देखना यह है कि मूवी की रिलीज डेट कब तक आती है। प्रभास के स्टारडम और लुक्स को देखने के लिए लड़कियां भी उतनी ही पागल हैं जितने कि बाकी फैंस। इस मूवी से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए बने रहे हमारे साथ….