POM -12 में कवियों ने जीता दर्शको का दिल

0
1511

राजस्थान के कोटा शहर में बीते रविवार दा मग कैफ़े में आयोजित हुई कवी गोष्ठी में युवा कवियों ने दर्शको का दिल जीत का अपनी कविताओ से उन्हें मंत्रमुग्ध कर दिया | यह कवी सम्मलेन शहर के मशहूर कैफ़े दा मग में आयोजित किया गया जिसमे वहा के संचालक श्री अक्षित सोरल जी का विशेष योगदान रहा |

कार्यक्रम का सञ्चालन रोहित जी ने किया और कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे रेजोनेंस के प्रबंधक श्री मनोज शर्मा जी जिन्होंने भी मंच में आके कविता पाठ किया और युवाओं को मार्गदर्शन दिया |

कार्यक्रम की शरुआत युवा लेखक काविश जी ने की और देश में चल रही समस्यायों के बारे में अपनी बात कही | इसके अलावा कार्यक्रम में मौजूद सबसे छोटी कवियित्री रैना पोरवाल ने दर्शको का दिल जीत लिया |

इसके अलावा कवी नयन शर्मा , राज मोनिल , निकिता पाण्डेय , अजिंक्य जैसे युवा कवियों को भी काफी सराहा गया |

आपको बता दे की इस मुहिम की शरुआत नए कवियों को मंच देने के लिए की गई थी जो की आज एक कवी सम्मलेन का रूप ले चुकी हैं | इसका मुख्य श्री देश के जाने माने कवी श्री अंशुल माथुर जी को जाता हैं |

Previous articleअमरनाथ हमले मास्टरमाइंड अबु इस्माइल मारा गया
Next articleशानदार डिस्प्ले और रैम के साथ भारत में लांच हुआ LG Q6+ , जानिये कीमत और फीचर्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here