सर्वे: कर्णाटक में मजबूत हो रही कांग्रेस, लेकिन लिंगायत समुदाय साथ नहीं

0
920
Survey: Congress getting stronger in Karnataka

कर्नाटक के सियासी रण दिलचस्प हो गया है। कांग्रेस और बीजेपी दोनों दलों के दिग्गज ताबड़तोड़ रैली कर रहे हैं। 12 मई को राज्य की जनता उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद कर देगी। इसी बीच वोटिंग से पहले एबीपी न्यूज़ कर्नाटक का फाइनल ओपिनियन पोल किया है। जिसके मुताबिक कर्नाटक चुनाव में लिंगायत समुदाय बीजेपी के साथ है। सर्वे के मुताबिक कांग्रेस के साथ 18 % लिंगायत हैं तो बीजेपी के साथ 61% और जेडीएस+ के साथ 11% प्रतिशत हैं। कर्नाटक में किसी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है, कांग्रेस को सबसे ज्यादा सीटें लेकिन बहुमत से दूर दिख रही है

224 विधानसभा सीटों पर बहुमत के लिए 113 सीटों की जरूरत है

किसको कितनी सीटें-

सर्वे के मुताबिक कर्नाटक चुनाव की सीटों की बात करें तो कांग्रेस को 97 सीटें ,बीजेपी को 84 सीटें, जेडीएस को 37 सीटें वहीं अन्य को 4 सीटें मिल सकती है। कर्नाटक चुनाव में गांव के 32% बीजेपी के साथ 39% वोटर कांग्रेस के साथ 23% वोटर जेडीएस के साथ हैं।

तो वही दूसरे सर्वे में कुछ और आकड़े-

लोकनीति-सीएसडीएस और एबीपी न्यूज के सर्वे में बड़ी बात सामने आई है। कर्नाटक में कांग्रेस को सबसे ज्यादा सीटें मिलेंगी लेकिन वो अभी भी बहुमत से दूर है। सर्वे में कांग्रेस को 97 सीटें मिलने का अनुमान है। कर्नाटक की जनता मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के कामकाज से खुश है। हालांकि सर्वे में ये भी बात सामने आई कि प्रदेश में लिंगायत समुदाय बीजेपी के साथ है। 43 फीसदी जनता ने सिद्धारमैया के कामकाज का अच्छा बताया है। सर्वे में 44% लोगों ने बीजेपी को भ्रष्ट पार्टी बताया है तो वहीं 41 प्रतिशत लोगों ने कांग्रेस को भ्रष्ट बताया है।

छोटे शहर के वोटर किसके साथ ?

लिंगायत बीजेपी के साथ-

कर्नाटक चुनाव में लिंगायत समुदाय बीजेपी के साथ है। सर्वे के मुताबिक कांग्रेस के साथ 18 % लिंगायत हैं तो बीजेपी के साथ 61% और जेडीएस+ के साथ 11% प्रतिशत हैं। अगर सर्वे पर भरासो करें तो सिद्दारमैया ने जो लिंगायतों को अलग धर्म का दर्जा देने का जो पासा फेका है वो फेल साबित हो रहा है। बता दें कि कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार ने लिंगायत और वीरशैव लिंगायत समुदाय को धार्मिक अल्पसंख्यक दर्जा दे दिया था। हालांकि इस सिफारिश को केंद्र सरकार ने मंजूरी नहीं दी है। आपको बता दें कि कर्नाटक में लिंगायत बीजपी का मज़बूत वोट बैंक है।

बहुमत के लिए चाहिए 113 सीट-

कर्नाटक में इस समय कांग्रेस की सरकार है और सिद्धारमैया प्रदेश के सीएम हैं। 224 विधानसभा सीटों पर बहुमत के लिए 113 सीटों की जरूरत है। 2013 में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने 122 सीटों पर जीत हासिल करते हुए बहुमत हासिल किया था। कांग्रेस ने जहां एक बार फिर से सिद्धारमैया को सीएम के चेहरे के तौर पर पेश किया है तो वहीं भाजपा बीएस येदुरप्पा को चेहरा बनाकर चुनाव लड़ रही है। प्रदेश में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस में माना जा रहा है लेकिन जनता दल (सेक्युलर) और बसपा गठबंधन प्रदेश में बड़ी ताकत बन सकते हैं और ये गठबंधन मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने की कोशिश में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here