यूपी जीतने निकले अखिलेश और राहुल , एक साथ छ संयुक्त रैलियों को करेगे संबोधित

0
1082
to win UP Akhilesh and Rahul will be addressing together six joint rallies

देश के सबसे बड़े सूबे यूपी पे हर कोई अपनी सता जमाना चाहता हैं चाहे इसके लिए उसे कुछ भी करना पड़े और इसीलिए सपा और कांग्रेस का गठबंधन हुआ हैं और सपा के मुखिया और कांग्रेस के युवराज एक साथ यूपी को जीतने निकलेगे |

इस गठबंधन में अखिलेश यादव के साथ-साथ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी का खास योगदान रहा। आपसी बातचीत से उन्होंने प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों को लेकर सुलह का रास्ता अपनाते हुए गठबंधन को मंजूरी दी। गठबंधन के बाद अब सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के सीएम अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी संयुक्त रैलियों में शामिल होंगे। इस दौरान दोनों ही पार्टियों के आला नेता एक-दूसरे के उम्मीदवारों की जीत के लिए वोट मांगेगे।

to win UP Akhilesh and Rahul will be addressing together six joint rallies

यहाँ होगी रैलियां –

माना जा रहा है कि अखिलेश यादव अपने चुनाव अभियान में हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करेंगे, ऐसा इसलिए क्योंकि संभावना है कि उनका चुनावी अभियान बहुत तूफानी रहेगा। ऐसे में अखिलेश यादव हेलीकॉप्टर से रैली वाली जगहों का दौरा करेंगे। जहां एक ओर अखिलेश यादव ने चुनावी अभियान की शुरूआत कर दी है दूसरी ओर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी जल्द ही अपने चुनाव अभियान की शुरूआत करेंगे। उनकी योजना के मुताबिक चुनाव अभियान की शुरूआत पश्चिमी उत्तर प्रदेश से होगी, जहां पहले चरण में यानी 11 फरवरी को चुनाव होना है। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी इस क्षेत्र में 6 रैलियों को संबोधित करेंगे। इनमें मथुरा, सहारनपुर, गाजियाबाद, शामली, बुलंदशहर, अलीगढ़ शामिल हैं। इन रैलियों में तीन रैली कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में होंगी वहीं तीन अन्य में सपा उम्मीदवार के लिए राहुल गांधी वोट मांगते नजर आएंगे। इस बीच योजना ये भी है कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और सपा के मुखिया अखिलेश यादव 6 संयुक्त रैलियों को भी संबोधित करेंगे। इसके पीछे वजह यही है कि दोनों दलों के पार्टी कार्यकर्ता और मतदाता समझ लें कि इस चुनाव सपा और कांग्रेस साथ में है। इस दौरान तय है कि दोनों ही नेताओं के निशाने पर बीजेपी और केंद्र मोदी सरकार होगी।साथ ही बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती पर भी वो निशाना साधेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here