भारत लौट के उज्मा ने बताई पकिस्तान में हुई धोखे की कहानी , सरहद पे चूमा वतन को

0
1426

धोखे से पकिस्तान पहुच के फिर वहां से ना लौटने वालों की अनगिनत कहानिया हैं लेकिन एक ऐसी लड़की हैं जो प्यार में पाकिस्तान गई लेकिन उसके साथ धोखा हुआ और जब भारत आई तो बाघा बॉर्डर की जमीन को चूम लिया |

Ujma returned to India

जानिये कैसे उज्मा पहुची पकिस्तान

दिल्ली की रहने वाली उज्मा पिछले महीने मलेशिया गई थी जहाँ उन्हें एक पाकिस्तानी लड़का मिला जिससे वो प्रेम करने लगी और वो लड़का वहां टैक्सी चलता था | उज्मा वापिस भारत आ गई और लड़का पकिस्तान चला गया लेकिन दोनों संपर्क में रहे और फिर उज्मा , ताहिर के कहने पे उससे मिलने पकिस्तान चली गई एक मई को | ताहिर के प्यार में वहां पहुंची उजमाने जब सच्चाई देखी को उसके पैरो तले से जमीन खिसक गई लेकिन अब उसके वापस आने के दरवाजे बंद हो चुके थे।

पहले से शादीशुदा था ताहिर

उजमा ने पाया कि ताहिर पहले से ही शादीशुदा है, ऐसे में उसने ताहिर से वापस भारत जाने की बात कही लेकिन ताहिर ने उसे धमकाया और उसका उससे छीन लिया। इसके बाद 3 मई को उससे जबरन निकाह कर लिया, उजमा ने बताया कि उसके सिर पर बंदूक रख उससे निकाहनामा पर दस्तखत कराए गए। इसके बाद उजमा के साथ शोषण का सिलसिला और बढ़ गया। उसका मानसिक, शारीरिक और यौन शोषण किया गया।

उज्मा ने दिखाई हिम्मत

उज्मा भारतीय हाई कमीसन पहुची और वहां से ताहिर के पास गई ही नहीं | इसके बाद उसने इस्लामाबाद हाई कोर्ट में इंडिया वापिस जाने की गुहार लगे जो मान ली गई |

Previous articleमारा गया हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर . सेना ने कई आतंकी किये ढेर
Next articleमोदी सरकार के तीन साल: बात केवल मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाने तक सीमित नहीं, ये मिशन 2019 का आगाज भी हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here