भारतीय टीम के बल्लेबाज युवराज सिंह की बात करें तो यह बात हर किसी को मालूम है की युवराज क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक है। अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाले युवराज सिंह के नाम अब तक ना जाने कितने रिकार्ड्स शामिल है। उन्ही में से एक रिकॉर्ड छह गेंद पर छह छक्के मारने का भी उनके नाम है। परंतु आज हम आपके सामने उनके खेल से जुड़े जानकारियां नहीं बल्कि उनके निजी जीवन से जुड़े जानकारियों के बारे में आपको बताने वाले हैं। जो कि बेहद ही हैरान करने वाली है। आपको बता दें कि निजी जिंदगी में युवराज ने एक दौर में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को भी हरा दिया था। तो चलिए जानते हैं उनके जीवन से जुड़े कुछ निजी जानकारियों के बारे में
आप को यह बात मालूम होगी कि भारतीय टीम के बल्लेबाज युवराज सिंह की हाल के दिनों में ही शादी हो चुकी हैं और आज वह अपनी पत्नी के साथ खुशी खुशी अपनी जिंदगी व्यतीत करने में व्यस्त है। परंतु क्या आपका यह बात मालूम है कि आमतौर पर जिस तरह हर एक क्रिकेटर या फिर बॉलीवुड जगत के सितारों का नाम किसी ना किसी के साथ कभी ना कभी जोड़कर जरूर देखा जाता है। ऐसा ही कुछ युवराज के शादी के बारे में पहले भी कई बार किया जा चुका है। आज हम आपको इसी से रूबरू करवाने वाले हैं और आपको यह बताने वाले हैं कि आखिर शादी के पहले युवराज का नाम किन किन अभिनेत्रियों के साथ जोड़ा गया था। आप उन अभिनेत्रियों के नाम सुनकर ही हैरान रह जाएंगे तो चलिए जानते हैं उन अभिनेत्रियों के नाम
प्रीति जिंटा :- आपको बता दें कि इस लिस्ट में सबसे पहला नाम किंग्स इलेवन पंजाब की मालकिन और अभिनेत्री प्रीति जिंटा का ही है। एक वक्त ऐसा था जब युवराज प्रीति जिंटा की टीम के लिए IPL मैच खेला करते थे। उस दौरान लोगों के बीच इस तरह की अफवाह काफी ज्यादा जोर पकड़ चुकी थी कि उन दोनों के बीच कोई ना कोई रिश्ता जरूर है। कई लोगों के मुताबिक दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती जा रही थी परंतु वर्ष 2008 में दोनों के बीच की नजदीकियां हमेशा के लिए खत्म हो गई।
नेहा धूपिया:- इस लिस्ट में अभिनेत्री नेहा धूपिया का भी नाम शामिल है आपको बता दें कि नेहा धूपिया यूं तो बॉलीवुड की काफी मशहूर अभिनेत्री है। बेहद ही हॉट और बोल्ड दिखने वाली नेहा ने एक समय युवराज के ऊपर ऐसा चक्कर चलाया कि युवराज उनके दीवाने हो गया था और उनका दिल नेहा के ऊपर आ गया। ऐसा बताया जाता है कि कई मौकों पर युवराज और नेहा को कैमरे में साथ साथ कैद किया गया। कई सारी पार्टियों में एक साथ देखे जाने के बाद इन दोनों के बीच रिश्ते को लेकर लोगों के बीच काफी ज्यादा चर्चा हुई थी परंतु उनका रिश्ता महज एक अफवाह बनकर रह गया।
किम शर्मा :- इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम अभिनेत्री किम शर्मा का आता है। ऐसा बताया जाता है कि जिस वक्त युवराज सिंह अपने कैरियर के शुरुआत कर रहे थे उसी वक्त से युवराज सिंह का नाम किम शर्मा के साथ जुड़ा जाना लगा था। परंतु ऐसा बताया जाता है कि युवराज सिंह के परिवार वालों को किम शर्मा बिल्कुल भी पसंद नहीं थी जिसके वजह से इन दोनों के बीच रिश्ता बनाने से पहले टूट गया।
कुछ लोगों के द्वारा ऐसी बातें कही जाती है कि युवराज और दीपिका पादुकोण के बीच में किसी वक्त अफेयर चल रहे थे। आपको बता दें कि युवराज में कई सारे मौके पर इस बात को जनता के सामने कबूल किया है की दीपिका पादुकोण उनकी सबसे पसंदीदा अभिनेत्री है। हालांकि यहां गौर करने वाली बात यह है कि दीपिका के साथ उनकी दोस्ती कभी भी आगे नहीं बढ़ी। इतनी सारी लड़कियों के नाम साथ अपना नाम जोड़े जाने के बाद आज युवराज शादीशुदा होकर जिंदगी जीने में व्यस्त है।